श्रीलंका के पूर्व राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे सिंगापुर में 28 दिन रहने के बाद अब थाईलैंड पहुंच गए हैं। सिंगापुर में वो परमानेंट रेसीडेंशियल परमिशन चाहते थे, लेकिन वहां की सरकार ने उन्हें यह मंजूरी नहीं दी। थाईलैंड के बारे में भी कहा जा रहा है कि राजपक्षे वहां कुछ दिन ही रह सकेंगे, क्योंकि उनके पास वहां का भी विजिटिंग वीजा ही है।
श्रीलंकाई मीडिया के मुताबिक, अब तक यह साफ नहीं है कि राजपक्षे इसके बाद कहां जाएंगे, क्योंकि अब तक किसी भी देश ने उन्हें रेसीडेंशियल या परमानेंट वीजा जारी नहीं किया है। राजपक्षे की पार्टी ने कहा है कि पूर्व राष्ट्रपति जल्द ही देश लौट आएंगे। हालांकि, इसकी कोई तारीख नहीं बताई गई है।
13 जुलाई को छोड़ा था देश
देश में अपने खिलाफ भड़के असंतोष के बाद राजपक्षे ने परिवार के साथ 13 जुलाई को श्रीलंका छोड़ दिया था। इसके बाद वो सिंगापुर पहुंचे। यहीं से उन्होंने पद से इस्तीफा मेल किया था। सिंगापुर ने दो बार में उन्हें 28 दिन रहने की मंजूरी दी। इसके बाद इसे बढ़ाने से इनकार कर दिया। श्रीलंका के कई संगठनों ने सिंगापुर से राजपक्षे के खिलाफ केस दर्ज करने को कहा था। हालांकि, इसके पहले ही उन्होंने यह देश छोड़ दिया।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, गोटबाया गुरुवार दोपहर सिंगापुर से एक रूटीन फ्लाइट से थाईलैंड रवाना हुए। फिलहाल, उनका परिवार कहां है? इसकी जानकारी अब तक सामने नहीं आई है।