केएल राहुल ने 0-3 से 3-0 तक का सफर तय कर लिया है। रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में जब केएल राहुल को साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे इंटरनेशनल सीरीज में कप्तानी करने का मौका मिला था तो टीम को 0-3 से व्हाइट वॉश झेलनी पड़ी थी। बावजूद इसके भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई और चयनकर्ताओं ने उन पर भरोसा जताया और उन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ कप्तानी सौंपी और उन्होंने मेजबान जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप हासिल की है।