मालदीव की राजधानी माले की सड़क पर कट्टरपंथी सोच का एक नमूना देखने को मिला। यहां के मंत्री पर ही एक शख्स ने सरेराह हमला कर दिया। हालांकि किसी तरफ वह जान बचाकर भाग निकले। इसके बाद भी हमलावर चाकू लेकर चिल्लाता रहा। घटना सोमवार दोपहर की है। मालदीव के पर्यावरण राज्य मंत्री अली सोलिह अपनी स्कूटी पर जा रहे थे।
कुरान की आयतें पढ़ने के बाद किया हमला
इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि वह हुलहुमले में अपनी स्कूटी पर जा रहे थे तभी हमलावर ने आगे आकर उन्हें रोक लिया। उसके बाद उसने कुरान की कुछ आयतें पढ़ीं और चाकू से सीधे गर्दन पर वार किया। सोलिह ने इसका विरोध किया और हाथ पकड़ने की कोशिश की। दो तीन बार की कोशिश के बाद भी चाकू गर्दन पर नहीं लगा। हालांकि मंत्री के हाथ पर गंभीर चोट आई है।
इसके बाद वह जान बचाकर वहां से भाग गए। स्कूटी उन्होंने वहीं पर छोड़ दी। हमलावर को बाद में गिरफ्तार कर लिया गया। बता दें कि सोलिह की पार्टी जुम्हूरी पार्टी का मालदीव की डेमोक्रेटिक पार्टी के साथ गठबंधन है। वह राष्ट्रपति इब्राहिम की सरकार में मंत्री हैं।