अशोकनगर:-
आज अशोकनगर जिला मुख्यालय पर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं वर्तमान राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह जी के 75 वें जन्म दिवस के उपलक्ष में कांग्रेस पार्टी द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया ।
इस मौके पर सर्वप्रथम माँ सरस्वती की प्रतिमा के आगे दीप प्रज्वलित कर एवं पुष्प माला अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई तत्पश्चात वरिष्ठ कांग्रेसी जनों का सम्मान किया गया एवं सभी उपस्थित रक्त दाताओं को पुष्पमाला से सम्मानित कर उनका अभिवादन किया गया ।
इस कार्यक्रम का शुभारंभ वरिष्ठ नेता रमेश नायक , ओंकार लाल लोधी ,कमल कांसल, खुशाल अहिरवार , अकबर खान, हरनारायण यादव कोलुआ, वीर सिंह चौहान का विशेष सम्मान कर दीप प्रज्वलित कर रक्तदान का शुभारंभ किया गया । कार्यक्रम का संचालन मनोज जैन द्वारा किया गया ।
कार्यक्रम में चंदेरी विधायक गोपाल सिंह चौहान और जिला अध्यक्ष हरि सिंह रघुवंशी और युवा कांग्रेस अध्यक्ष विशाल रघुवंशी भी उपस्थित रहे । उपस्थित कार्यकर्ताओं द्वारा सभी वरिष्ठ जनों का सम्मान किया गया। यह आयोजन मुख्यता शहर कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में हुआ । इस मौके पर शहर अध्यक्ष रितेश जैन आजाद, महामंत्री करण सुराणा, नितेश रघुवंशी महाना, सुंदरम रघुवंशी, रोहन शर्मा, राजू जाटव ने अपने साथियों के साथ मिलकर 75वे जन्मदिवस पर 57 यूनिट का रक्तदान करवाया । अशोकनगर ब्लड हेल्प के संयोजक प्रियेश शर्मा के साथ समस्त कांग्रेस के कार्यकर्ता एवं आमजन के साथ कई समाजसेवी उपस्थित रहे।
शहर अध्यक्ष रितेश जैन आज़ाद ने बताया कि राजा साहब श्री दिग्विजयसिंह जी अपने जन्मदिवस को जश्न की अपेक्षा समाजसेवा के माध्यम से मनाने का संदेश देते हैं । इसी संदर्भ में रक्तदान आयोजन किया गया । वर्तमान में जिला चिकित्सालय में ब्लड स्टॉक काफी कम था । लेकिन आम जनता के लिए अब ब्लड की कमी नही रहेगी ।