कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर दिया जीत का मूल मंत्र तो एक सैकड़ा युवकों ने ली कांग्रेस की सदस्यता।
मुंगावली:- पूर्व कृषि मंत्री व मुंगावली उपचुनाव प्रभारी सचिन यादव के तीन दिवसीय दौरे की शुरुआत सोमवार से मल्हारगढ़ सेक्टर में कार्यकर्ताओं की बैठक के साथ हुई। इस दौरान इनका भव्य स्वागत किया गया। इसके बाद यह मुंगावली पहुँचे जहां रास्ते में इनका जगह जगह तुलादान भी किया गया। उसके बाद इन्होंने कांग्रेस कार्यालय का विधि विधान से पूजा अर्चना के साथ उद्घाटन किया। इसके बाद मुंगावली सेक्टर के कार्यकर्ताओं की बैठक लेते हुए इन्होंने कहा कि पैसों की दम पर लोकतंत्र को खतरे में डाला गया है इसलिए आने वाले समय में लोकतंत्र को बचाने के लिए एक एक कार्यकर्ता को जी जान लगाकर मेहनत करें। और इन बिचौलियों को सबक सिखाएं।
एक सैकडा युवायों ने ली कांग्रेस की सदस्यता-
अपने दौरे के पहले ही दिन पूर्व मंत्री द्वारा सचिन यादव ने भाजपा को झटका देकर कांग्रेस को मजबूती देने का काम किया और कई युवा भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए तो कई युवाओं ने सीधे कांग्रेस को कम करने की ईक्षा जाहिर की। जिनको पूर्व मंत्री ने कांग्रेस की पट्टी पहनाकर कांग्रेस की सदस्यता दिलाई।
जनता सब जानती है फर्जी सदस्यता नही आएगी काम-
इस दौरान सचिन यादव ने कहा कि भाजपा के मुख्यमंत्री व ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर में सदस्यता अभियान में हजारों की सदस्यता कराने की बात कह रहे हैं। लेकिन ये पब्लिक है सब जानती है इनका सड़कों पर विरोध हो रहा है और ऐसी फर्जी सदस्यता से कुछ नही होता है। कांग्रेस पार्टी मजबूत है और एक एक कार्यकर्ता लोकतंत्र को बचाने के लिए जी जान से खड़ा है जो इनको मुहतोड़ जबाब देगा।