अभिनेता पृथ्वीराज सुकुमारन (Prithviraj Sukumaran) का आज जन्मदिन है और
सोशल मीडिया पर फैन्स और सेलेब्स उन्हें बधाई दे रहे हैं। पृथ्वीराज
सुकुमारन के फैन्स उनके फोटोज और वीडियोज शेयर करते हुए उन्हें बर्थडे
(Prithviraj Sukumaran Birthday) विश कर रहे हैं लेकिन इस बीच एक्टर ने
अपने फैन्स को रिटर्न गिफ्ट दे दिया है। पृथ्वीराज सुकुमारन का अपकमिंग
फिल्म सालार (Salaar) से फर्स्ट लुक रिवील हो गया है। प्रभास
(Prabhas)स्टारर सालार के लिए फैन्स काफी एक्साइटिड हैं और पृथ्वीराज
सुकुमारन के लुक ने उनके इस उत्साह को और भी बढ़ा दिया है।
कैसा है पृथ्वीराज सुकुमारन का लुक
सालार, इंडियन सिनेमा की मोस्ट अवेटिड फिल्मों में शुमार है। फिल्म के बारे
में दर्शक अधिक से अधिक जानना चाहते हैं। ऐसे में जन्मदिन के दिन
पृथ्वीराज का लुक रिवील करके मेकर्स ने फैन्स को गिफ्ट दिया है। पृथ्वीराज
के किरदार का नाम वर्धराजा मन्नार है और इस लुक में काफी इंटेंस नजर आ रहे
हैं। उनके किरदार के बारे में अधिक जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन
एक्साइटमेंट जरूर बढ़ गया है।
क्या बोले प्रशांत नील
पृथ्वीराज के किरदार के बारे में बोलते हुए निर्देशक प्रशांत नील ने कहा,
"पृथ्वीराज जैसे सुपरस्टार का फिल्म में होना एक बहुत खुशी की बात है।
हमारे पास इससे बेहतर वरदराज मन्नार नहीं हो सकता था। जिस तरह से उन्होंने
फिल्म में इतना बड़ा किरदार निभाया है, वह उनके शानदार किरदार को सही
ठहराता है। उनके जबरदस्त प्रदर्शन के साथ उपस्थिति, फिल्म में उनके होने
से ड्रामा निश्चित रूप से एक अलग पैमाने पर जाने वाला है। मलयालम उद्योग के
एक सुपरस्टार होने के नाते उनके पास एक बहुत बड़ा प्रशंसक आधार है, जो
उन्हें स्क्रीन पर इतना बड़ा किरदार निभाते हुए देखकर असल में खुशी से पागल
हो जाएगा। फिल्म में पृथ्वीराज और प्रभास जैसे दो बड़े अभिनेताओं को एक
साथ निर्देशित करना एक अद्भुत अनुभव था।"
सालार में होगा प्रभास का डबल रोल
बता दें कि रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म सालार में प्रभास के डबल रोल को दो
अलग टाइम पीरियड में दिखाया जाएगा। मतलब कहानी भी दो भागों में बंटी हो
सकती है। इससे पहले भी प्रभास फिल्म बाहुबली में डबल रोल निभा चुके हैं और
अब फैंस इसके लिए भी काफी एक्साइटेड हैं। फिल्म सालार एक्शन-थ्रिलर फिल्म
होगी, जिसमें प्रभास के अपोजिट एक्ट्रेस श्रुति हासन लीड रोल में होंगी।
श्रुति प्रभास की प्रेमिका रुचि का रोल निभाती हुई दिखेंगी।
28 सितंबर को रिलीज होगी फिल्म
यह फिल्म पूरे भारत में 5 भाषाओं में रिलीज हो रही है। फिल्म में बहुमुखी
अभिनेता पृथ्वीराज सुकुमारन भी हैं, इसके अलावा जगपति बाबू, ईश्वरी राव,
श्रिया रेड्डी और अन्य लोगों की प्रमुख भूमिका में हैं। सालार भारत की दो
सबसे बड़ी फ्रेंचाइजी बाहुबली और KGF का एक संयोजन है, क्योंकि यह पहली बार
होम्बले फिल्म्स, KGF के निर्माता, KGF के निदेशक, KGF के तकनीशियन और
बाहुबली के नायक भारत की सेवा के लिए एक साथ आएंगे। एक तरह से कहा जाए तो
2023 में एक और ब्लॉकबस्टर आने के लिए तैयार है। 28 सितंबर 2023 को रिलीज
होने के लिए पूरी तरह तैयार है।