मुंबई। जॉबलेस क्लेम के आंकड़े और चीन के साथ टेंशन बढ़ने से अमेरिकी बाजारों पर दबाव देखने को मिल रहा है। कल के कारोबार में डाउ 100 अंक टूटकर बंद हुआ था। कल अमेरिकी बाजार एक फीसदी तक फिसले थे। कल के कारोबार में डाउ 100 अंक गिरा था। नैस्डेक भी लाल निशान में बंद हुआ था। जॉबलेस क्लेम डाटा और अमेरिका-चीन टेंशन से दबाव बढ़ा है।