राज बब्बर और स्मिता पाटिल के बेटे, बॉलीवुड एक्टर प्रतीक बब्बर साल 2019 में सान्या सागर के साथ शादी के बंधन में बंध गए थे।, हालांकि सिर्फ एक साल बाद दोनों ने अपने रास्ते अलग कर लिए। परिवार और दोस्तों के साथ एक प्राइवेट सेरिमनी में शादी के बंधन में बंधने से पहले ये दोनों कुछ वक्त तक एक दूसरे को डेट करते रहे थे।
इस एक्ट्रेस को डेट कर रहे प्रतीक!
हालांकि दोनों का अलग होना फैंस को थोड़ा खला जरूर, लेकिन अब ऐसा लगता है कि दोनों ही सेलेब्स जिंदगी में बहुत आगे बढ़ चुके हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक प्रतीक बब्बर फिर एक बार प्यार में हैं और इस बार वह फिल्म 'बार बार देखो' की एक एक्ट्रेस पर उनका दिल आ गया है। रिपोर्ट के मुताबिक प्रतीक एक्ट्रेस प्रिया बनर्जी को डेट कर रहे हैं।
कैसे हुई थी दोनों की पहली मुलाकात?
दोनों न सिर्फ एक दूसरे को डेट कर रहे हैं बल्कि पिछले कुछ वक्त में एक दूसरे के काफी करीब भी आ गए हैं। वेबसाइट पर एक रिपोर्ट के हवाले से बताया गया है कि दोनों तकरीबन एक साल से लगातार एक दूसरे के साथ टच में हैं। दोनों की मुलाकात फिल्म इंडस्ट्री के ही एक म्यूचुअल फ्रेंड के जरिए हुई थी।