देश में 5G स्पीड वाले इंटरनेट लाने की तैयारी तेजी से चल रही है। हालही में इसके लिए स्पेक्ट्रम की नीलामी हो चुकी है। एयरटेल ने इसी महीने 5G सर्विसेज शुरू करने वाली है। वहीं जियो भी 15 अगस्त से अपनी 5G सर्विस लॉन्च कर सकता है।
ऐसे में 5G हाई स्पीड की सर्विस के लिए 5G स्मार्टफोन की जरूरत पड़ेगी। इसी को देखते हुए हम यहां पर आपको 5 ऐसे बजट वाले 5G स्मार्टफोन की लिस्ट लेकर आएं हैं, जिनमें शानदार प्रोसेसर के साथ दमदार बैटरी भी मिलती है। तो चलिए जानते हैं......
1. मोटो G51 5G
इसमें 6.8 इंच का फुल HD+ डिस्प्ले मिलता है। ट्रिपल रियल कैमरों का सेटअप 50MP + 8MP + 2MP का मिलता और 13MP का सेल्फी कैमरा मिलता। जिसकी बैटरी 5000mAh है। जो एक बार चार्ज करने पर दिनभर चलती है। प्रोसेसर के मामले में इसमें 480 प्लस SoC प्रोसेसर मिलता है। इसकी कीमत 12,249 रुपए है।