जिला पंचायत की साधारण सभा की बैठक में नल जल योजना को कागजों में बताया प्रगतिशील तो आधार सिंह वोले मौके पर मेरी पंचायत में एक पाईप भी नही बार- बार अधिकारी देते हैं गलत जानकारी ।
अशोकनगर:- जिले में अधिकारियों द्वारा किस तरह कागजी घोड़े दौड़ाए जा रहे हैं उसका नजारा मंगलवार को जिला पंचायत कार्यालय मैं हुई सामान्य सभा की बैठक में देखने को मिला। इस बैठक में पीएचई विभाग के ईई ने मुंगावली ब्लॉक के अचलगढ़ गांव में एक वर्ष पूर्व स्वीकृत हुई नल जल योजना को प्रगतिशील बताया । और जल्द ग्रामीणों को साफ पानी उपलब्ध कराने की बात कही। लेकिन इनके द्वारा पेश किए गए कागजी आंकड़े के बाद जिला पंचायत सदस्य आधार सिंह यादव खड़े होकर वोले को अचलगढ़ मेरी ग्रह पंचायत है आप वहां निर्माण कार्य प्रगति पर बता रहे हैं जबकि वहां पर कोई नल जल योजना का निर्माण कार्य प्रारम्भ ही नहो किया गया है। और लोग गन्दा पानी पीने को मजबूर है।
इनके द्वारा इस तरह बेबाकी से पीएचई के अधिकारी की पोल खोलने के बाद सदन मैं देखने लायक स्थिति बन गई । वहीं यह भी स्पष्ट हो गया कि किस तरह अधिकारी कागजी घोड़े दौड़ाने में व्यस्त हैं।
राज्यमंत्री के क्षेत्र में ऐसा फर्जीवाड़ा:-
इस तरह का फर्जीवाड़ा का मामला सामने आने के बाद सवाल यह खड़ा होता है कि उक्त अधिकारी द्वारा उस विभाग मैं फर्जी आंकड़े पेश किए हैं। जिसके राज्यमंत्री खुद इस विधानसभा से विधायक है। अब देखना होगा कि इस तरह सदन में फर्जी आंकड़े पेश करने के मामले में पीएचई राज्यमंत्री ब्रजेन्द्र सिंह यादब कोई एक्शन लेते हैं या फिर इसी तरह अधिकारी कागजी घोड़े दौड़ाते रहेंगे।
इनका कहना है:-
आज जिला पंचायत कार्यालय मैं सामान्य सभा को बैठक थी जिसमें पीएचई विभाग के ईई द्वारा अचलगढ़ पंचायत में नल जल योजना का कार्य होना बताया गया जबकि हमारी पंचायत में नल जल योजना का कोई काम ही नही चल रहा। जिसका मैने सदन में विरोध किया है।
आधार सिंह यादव जिला पंचायत सदस्य अशोकनगर।
बहुत सारी जानकारियां रहती हैं। अभी ठेकेदार ने काम चालू नही किया है जल्द काम चालू हो जाएगा हमने जिला पंचायत सदस्य को बता दिया था।
एसके जाटव ईई पीएचई अशोकनगर