फ्री सिम के लालच में फंसे लोग... फिंगरप्रिंट स्कैन कर दो सिम एक्टिवेट करता और एक साइबर ठगों को बेच देता

Updated on 29-11-2024 12:52 PM
भोपाल। राजधानी के बजरिया इलाके में टेलीकॉम इंजीनियर को डिजिटल अरेस्ट कर साढ़े तीन लाख रुपये की साइबर ठगी का प्रयास करने के मामले में भोपाल साइबर क्राइम पुलिस ने एक आरोपी को उत्तर प्रदेश के महोबा से गिरफ्तार किया है।डिजिटल अरेस्ट मामले में गिरफ्तारी का यह प्रदेश का पहला मामला बताया जा रहा है। आरोपी एयरटेल कंपनी के एजेंट के तौर पर सिम बेचने का काम करता था। वह डिजिटल अरेस्ट करने वाले मुख्य आरोपी को भी सिम उपलब्ध करवाता था। वह पिछले करीब आठ महीने से मुख्य आरोपी के संपर्क में था। अब तक उसे 150 से अधिक सिमें प्रति सिम एक हजार रुपये के हिसाब से बेच चुका था।

इन्हीं सिमों का उपयोग कर मुख्य आरोपी लोगों को फोन कर गंभीर मामलों में फंसाने का डर दिखाकर ठगी करता था। हालांकि पुलिस की कार्रवाई के बाद कानपुर के देहली घाटमपुर निवासी मुख्य आरोपी फरार हो गया। गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ कर उसे जेल भेज दिया है।

एडिशनल डीसीपी (क्राइम) शैलेंद्र चौहान ने बताया कि टेलीकॉम इंजीनियर प्रमोद कुमार को डिजिटल अरेस्ट करने के लिए महोबा के भाटीपुर के नंबर का उपयोग हुआ था। यह विकास साहू के दस्तावेजों पर जारी हुआ था। पुलिस ने विकास से पूछताछ की तो सामने आया कि कुछ दिनों पहले एयरटेल कंपनी के एजेंट धीरेंद्र विश्वकर्मा (29) ने उसे सिम बेची थी।

मुख्य आरोपी पुलिस के पहुंचने से पहले फरार

इस दौरान धीरेंद्र ने दो बार विकास का फिंगरप्रिंट लिया था। सख्ती से पूछताछ में धीरेंद्र ने ग्राहक विकास के नाम पर दूसरी सिम जारी कर साइबर ठग दुर्गेश सिंह (21) निवासी देहली घाटमपुर (कानपुर) को बेचना स्वीकार कर लिया। पुलिस मुख्य आरोपी दुर्गेश के पते पर पहुंची तो लेकिन वह फरार हो चुका था।

बसों से भेजता था सिम का आर्डर

जांच में सामने आया कि आरोपी धीरेंद्र कुमार विश्वकर्मा करीब दो साल से एयरेटल कंपनी के एजेंट के रूप में सिम बेच रहा था। वह महोबा के गांवों में शिविर लगाकर सिमें बेचता था। करीब आठ महीने पहले उसकी पहचान दुर्गेश से हुई थी।

दुर्गेश ने बताया था कि वह ऑनलाइन गेम खेलता है, जिसके लिए उसे ज्यादा सिमों की आवश्यकता होती है। शुरुआत में धीरेंद्र उसे 500 रुपये में एक सिम बेचता था, लेकिन बाद में उसने एक सिम का दाम एक हजार रुपये तय किया। वह 15-20 दिनों में कई सिमों का पार्सल महोबा से देहली घाटमपुर रोडवेज बसों से भेजता था, जिसके बाद यूपीआइ से पेमेंट लेता था।

दो सिमें करता था जारी आरोपी

धीरेंद्र 100 रुपये की सिमों को लोगों को फ्री में देने का लालच देता था। ग्राहकों का आधार कार्ड स्कैन करता था और लाइव फोटो खींचकर नाम से सिम जारी करता था, लेकिन उन्हें आधार लिंक नहीं होने का झूठ बोल देता था।

कुछ देर बाद वह ग्राहकों के फिंगरप्रिंट स्कैन कर उसके नाम से एक सिम और जारी कर देता था। इस दौरान वह जारी तो दो सिम करता था, लेकिन एक सिम अपने पास ही रख लेता था, जिसे बाद में साइबर ठगों को बेच देता था।

उत्तर प्रदेश के महोबा से आरोपी गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के महोबा से सिम बेचने वाले एजेंट को गिरफ्तार किया है। वह डिजिटल अरेस्ट करने वाले मुख्य आरोपी को सिम बेचने का काम करता था।

 हरिनारायणाचारी मिश्र, पुलिस आयुक्त, भोपाल


अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 10 January 2025
भोपाल। मेडिकल परीक्षण के लिए जयप्रकाश अस्पताल पहुंचा एक आरोपित पुलिस को चकमा देकर भाग निकला। जानकारी के अनुसार कोहेफिजा पुलिस ने जयंत लोधी (22) निवासी विदिशा को चोरी के मामले…
 10 January 2025
 भोपाल। भाजपा संगठन चुनाव के दूसरे चरण में पार्टी हाईकमान ने प्रदेश के 62 जिलों के अध्यक्षों का नाम फाइनल कर लिया है। पार्टी नेताओं के अनुसार, शुक्रवार को राष्ट्रीय संगठन…
 10 January 2025
 भोपाल। मध्य प्रदेश में कारखाना अधिनियम 1948 के अंतर्गत स्थापित उद्योगों को नगरीय निकायों से अलग से फायर सेफ्टी संबंधी प्रमाण पत्र नहीं लेना होगा। औद्योगिक संगठनों की मांग पर राज्य…
 10 January 2025
 भोपाल। एम्स भोपाल के प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग ने कोरियोनिक विलस सैंपलिंग (सीवीएस) प्रक्रिया सफलतापूर्वक पूरी की है। यह प्रक्रिया भ्रूण में किसी भी आनुवांशिक विकार की पहचान करने में…
 10 January 2025
प्रदेश में आदिवासियों की जमीन की खरीद-फरोख्त और इस पर बेनामी कारोबार तेजी से बढ़ रहा है। इसके चलते प्रदेश के आदिवासी बहुल इलाकों की जमीन और अन्य प्रॉपर्टी पर…
 10 January 2025
26 जनवरी को महू में कांग्रेस "जय भीम, जय बापू, जय संविधान" रैली करने जा रही है। इस रैली की तैयारियों को लेकर आज भोपाल में प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में…
 10 January 2025
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज राजधानी के पंडित खुशीलाल आयुर्वेद महाविद्यालय के ऑडिटोरियम में आईएफएस सर्विस मीट का शुभारंभ करेंगे। सर्विस मीट के पहले दिन वानिकी सम्मेलन का आयोजन भी…
 10 January 2025
मध्य प्रदेश में प्राइवेट स्कूलों के मान्यता नियमों में बदलाव को लेकर अब स्कूल संचालक मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव के बंगले का घेराव करेंगे। 10 जनवरी को होने…
 10 January 2025
भोपाल मेट्रो की ऑरेंज लाइन के दूसरे फेज का काम 108 आरा मशीनों और ईरानी डेरा के अतिक्रमण की वजह से अटक गया है। 3 महीने बीतने के बावजूद आरा…
Advt.