एक तरफ ट्विटर के नए बॉस एलन मस्क बड़े पैमाने पर कर्मचारियों को बाहर
का रास्ता दिखा रहे हैं। दूसरी तरफ ट्विटर के को-फाउंडर रहे जैक डॉर्सी ने
इन लोगों से माफी मांगी है। डॉर्सी ने इन हालात के लिए खुद को जिम्मेदार
ठहराया है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा है कि मैं इन सबकी जिम्मेदारी लेता
हूं। साथ ही उन्होंने ट्विटर के अपने साथियों को मजबूत बताया है और आशा
जताई है कि यह लोग का हालात का सामना करते हुए खुद को संभाल लेंगे।
ट्वीट में लिखी यह बात
गौरतलब है कि एलन मस्क ट्विटर से बड़े पैमाने पर छंटनी कर रहे हैं।
उन्होंने ट्विटर इंडिया में काम करने वाले सभी कर्मचारियों को हटा दिया है।
इसके अलावा कई अन्य कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाया गया है। इन सबके
बीच जैक डोर्सी ने अपने ट्वीट में लिखा है कि ट्विटर में काम करने वाले
पूर्व और वर्तमान कर्मचारी मजबूत और टैलेंटेड हैं। यह लोग अपना रास्ता खोज
लेंगे, चाहे हालात कितने कठिन ही क्यों न हों। इसके आगे डॉर्सी लिखाते हैं
कि मैं मानता हूं कि कई लोग मुझसे नाराज हैं।
सभी से मांगी माफी
डॉर्सी ने हालात की जिम्मेदारी खुद ली है। उन्होंने कहा कि मैं मानता हूं
कि मेरी ही वजह से आप सब ऐसी स्थिति में हैं। मैंने कंपनी का आकार बहुत
जल्दी बड़ा बना लिया। इसके लिए मैं आप सभी से माफी मांगता हूं। जैक डोर्सी
ने लिखा कि वे उन सभी के आभारी है, और उन्हें प्यार करते हैं, जिन्होंने
कभी ट्विटर के लिए काम किया। गौरतलब है कि 28 अक्टूबर को अमेरिकी बिजनेसमैन
और टेस्ला के फाउंडर एलन मस्क ने ट्विटर की बागडोर अपने हाथों में ली।
इसके बाद से वह कंपनी में कई बदलाव कर रहे हैं। मस्क के मुताबिक ट्विटर को
हर दिन 40 लाख डॉलर से अधिक का नुकसान हो रहा है, इसलिए वह बड़े पैमाने पर
छंटनी कर रहे हैं।