राजधानी भोपाल से 20 Km दूर पडरिया जाट गांव तेज बारिश की वजह से टापू में बदल गया है और दो दिन से करीब 700 लोग गांव में ही कैद हो गए हैं। इस कारण स्कूल बंद है तो राखी बांधने ससुराल से बहनें नहीं आ सकी। गांव के मेन रोड पर नाले के उफान पर होने से यह हालात बने हैं। ग्रामीणों का राजधानी से संपर्क टूट गया है। इससे वे दूध और सब्जियां भी नहीं बेच पा रहे हैं। गुरुवार को भी यही हालात बने हुए हैं।
पडरिया गांव के मेन रोड पर पुलिया है। जिसके ऊपर से 5 से 6 फीट तक पानी बह रहा है। गांव के रूपनारायण जाट ने बताया, करीब छह साल पहले पीडब्ल्यूडी ने यह पुलिया बनाई थी, जिसकी ऊंचाई काफी कम है। इस कारण हर साल बारिश के दिनों में गांव टापू बन जाता है और लोग गांव में ही कैद होकर रह जाते हैं। यदि अभी गांव में कोई गंभीर रूप से बीमार हो जाए तो उसे हॉस्पिटल भी नहीं ले सकेंगे।
पडरिया जाट गांव समेत आसपास के इलाकों में दो दिन से तेज बारिश हो रही है। इस कारण मंगलवार दोपहर में पुलिया पर पांच-छह फीट पानी आ गया। बुधवार को भी ऐसी ही स्थिति बनी रही। पुलिया पर इतना पानी है कि एक छोर से दूसरे छोर तक नहीं पहुंचा जा सके। ग्रामीणों का कहना है कि हर साल ऐसे हालातों का सामना करते हैं। यदि सरकार पुलिया की ऊंचाई बढ़ा दें तो राहत मिल जाए। पुलिया का पानी आगे बेतवा नदी में मिलता है।