इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली ओला इलेक्ट्रिक इस साल स्वतंत्रता दिवस पर अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार ला सकती है। ओला इलेक्ट्रिक के CEO भाविश अग्रवाल ने इसे लेकर ट्वीट कर जानकारी दी है। अग्रवाल ने ट्वीट किया है कि देश के 75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर उनकी कंपनी नए प्रोडक्ट का ऐलान करेगी। इसे देखते हुए लग रहा है कि कंपनी इस स्वतंत्रता दिवस अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार ला सकती है।
अग्रवाल ने अपने ट्वीट में ज्यादा खुलासा नहीं किया, लेकिन ओला पहले ही इलेक्ट्रिक कार में दिलचस्पी दिखा चुकी है। CEO अग्रवाल भी इसे लेकर कुछ महीने पहले ट्वीट कर चुके हैं। CEO ने 15 अगस्त के ऐलान को लेकर एक पोल भी शुरू कर दिया है जिसमें- कम कीमत पर नई S 1, देश की स्पोर्ट्स कार, ओला सेल फैक्ट्री, S1 नए एक्साइटिंग कलर जैसे ऑप्शन हैं।