सुकमा। मुख्यमंत्री बाल भविष्य सुरक्षा योजना अंतर्गत प्रयास आवासीय विद्यालयों के कक्षा 9वी में प्रवेश हेतु प्रवेश परीक्षा रविवार को सुकमा जिले के 08 परीक्षा केंद्रों में आयोजित किया गया है। सहायक संचालक डॉ अनिल कुमार विरुलकर, शिव कुमार बांधे और सहायक आयुक्त सुकमा शरतचंद्र शुक्ला के द्वारा जिले के सभी परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया गया। कुल 79.20 प्रतिशत विद्यार्थी प्रवेश परीक्षा में उपस्थित रहे।
सहायक आयुक्त शरतचंद्र शुक्ला ने बताया कि सुकमा जिले के कुल 1592 विद्यार्थियों ने प्रवेश परीक्षा में भाग लेने के लिए पंजीयन किया था। इनमें से कुल 1261 विद्यार्थी परीक्षा में उपस्थित हुए और कुल 331 विद्यार्थी अनुपस्थित थे। सभी परीक्षा केंद्रों में परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई।
प्रयास आवासीय विद्यालय का महत्व
प्रयास आवासीय विद्यालय छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा संचालित आवासीय विद्यालय हैं, जो विशेष रूप से आदिवासी और नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के प्रतिभावान छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए तैयार करने पर केंद्रित हैं।इन विद्यालयों में कक्षा 9वीं से 12वीं तक पढ़ाई होती है और छात्रों को निःशुल्क राष्ट्रीय स्तर की मेडिकल और इंजीनियरिंग परीक्षाओं के लिए भी तैयारी कराई जाती है। इन विद्यालयों में प्रवेश के लिए एक प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाती है।