फिनलैंड की प्रधानमंत्री सना मारिन का एक और फुटेज सामने आया है जिसमें वह नाइट क्लब में डांस करती नजर आ रही हैं। इस फुटेज में सना मारिन एक मॉडल के साथ डांस फ्लोर पर थिरकती दिख रही हैं। 36 वर्षीय प्रधानमंत्री का नया फुटेज उसी रात का है, जिस रात वह लोकप्रिय फिनिश पॉप स्टार ओलावी उसिविर्ता के साथ डांस करती नजर आई थीं। फिनलैंड की पीएम का और भी ज्यादा धमाकेदार है।
इसमें वे एक 33 वर्षीय सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर सबीना सरक्का के साथ कमर से कमर मिलाकर थिरकती नजर आ रही हैं। दोनों एक दूसरे की बाहों में बाहें डालकर व पैर से पैर मिलाकर डांस करती दिख रही हैं। फिनिश पीएम जिस मॉडल के साथ हॉट डांस कर रही हैं वह पूर्व ब्यूटी क्वीन रह चुकी हैं। सरक्का ने 2012 की मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में फिनलैंड का प्रतिनिधित्व किया था। उन्होंने फिनलैंड में कई टीवी रियलिटी शो में एक्टिंग भी की है और अब इंस्टाग्राम पर 90,000 फॉलोअर्स के साथ एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं।