बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान ट्रोलर्स द्वारा बॉलीवुड फिल्मों को बायकॉट करने के बारे में खुलकर बात की है। उन्होंने धमकी देते हुए कहा, लोगों ने हमारी खमोशी का बहुत फायदा उठाया है। इसको खत्म करने के लिए इंडस्ट्री के लोगों को एक साथ रहने की जरूरत है।
अर्जुन के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर नेटिजन्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। लोगों ने कहा- अर्जुन कपूर खुद से ही बात करते हैं क्योंकि उनकी फिल्में तो कोई देखता ही नहीं है। वहीं दूसरे यूजर ने मीम शेयर करते हुए लिखा - ये किस भ्रम में जी रहे हो पार्थ।