दिल्ली में आयोजित नॉर्थ इंडिया बेंच प्रेस और डेडलिफ्ट चैंपियनशिप का आयोजन किया गया जिसमें शहर के रितिक साहू ने जीता स्वर्ण पदक।
मुंगावली:- अनलॉक के साथ एक बार फिर खेल गतिविधियों का संचालन शुरू हो गया है । हाल ही में दिल्ली में नॉर्थ इंडिया बेंच प्रेस और डेडलिफ्ट चैंपियनशिप का आयोजन किया गया । जिसमें शहर के रितिक साहू ने स्वर्ण पदक जीता है । अनलॉक के बाद यह दूसरी चैंपियनशिप है , जिसमें खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया । इस खिलाड़ियों के लिए यह चैंपियनशिप जीतना इतना आसान नहीं था । उन्होंने बताया फिटनेस अच्छी थी इसलिए कोरोना काल में घर पर रहकर ही वर्कआउट किया। ताकि डेडलिफ्ट चैंपियनशिप के 63 किलोग्राम के मुकाबले में भाग लेकर खिताब जीता जा सके। इसके लिए कोच और दोस्तों ने खूब सर्पोट किया । रितिक साहू ने बताया कि मैंने जूनियर कैटेगरी में भाग लिया और डेड लिफ्ट स्पर्धा में स्वर्ण स्वर्ण पदक जीता । मैं पिछले एक साल से पावर लिफ्टिंग कर रहा हूं । लॉकडाउन में जिम बंद रहे , इसलिए घर में ही डंबल और रजिस्टैंड बैंड लाकर वर्कआउट करता था । मैं बीयू में फिजिकल एजुकेशन की पढ़ाई कर रहा हूं । अनलॉक के बाद पहली चैंपियनशिप में तीसरा स्थान प्राप्त किया उसके बाद दूसरी चैंपियनशिप में प्रथम स्थान प्राप्त किया और तैयारी के लिए समय कम मिला था । मुझे 15 दिन पहले ही मालूम चला था कि दिल्ली में चैंपियनशिप होने वाली है । बस इसके बाद ही तैयारी में जुट गया था।