ऐक्ट्रेस मौनी रॉय लॉकडाउन के कारण घर में समय बिता रही हैं। वह इस दौरान इंस्टाग्राम पर फैन्स के साथ तस्वीरें शेयर कर रही हैं। उन्होंने हाल में इंस्टाग्राम पर एक विडियो शेयर किया। जिसमें मौनी गॉरजस बाला लग रही हैं। इस फोटो में मौनी कैमफ्लाश़ प्रिंट की पैंट्स पहनी दिख रही हैं। इसके साथ उन्होंने ब्लैक टॉप पहना था, जिसकी लेंथ उनके लोअर बस्ट लेवल तक थी। पैंट्स में जहां साइड में ब्लैक ऐंड वाइट की इलास्टिक मेड डिजाइन थी, तो वहीं टॉप में राउंड नेकलाइन और शॉर्ट हाफ स्लीव्स थीं। लुक को पूरा करते हुए मौनी ने एक हाथ में गोल्ड ब्रेसलेट पहना था और बालों को मेसी स्टाइल दिया था। इस आउटफिट को पहन मौनी ने जिस तरह से पोज दिया है, उसे देख साफ है कि यह सेक्सी अदाएं ऐक्ट्रेस ने अपनी टोन्ड वेस्ट को फ्लॉन्ट करने के लिए दिखाई हैं। उनकी इस तस्वीर को देख फैन्स भी क्रेजी हो गए हैं। हालांकि यह पहली बार नहीं है जब मौनी ने ऐसे कपड़े पहन अपनी फिट बॉडी को फ्लॉन्ट किया हो। वह लॉकडाउन के दौरान ही कई बार ऐसे फोटो शेयर कर चुकी हैं, जिनमें उनकी स्लिम बॉडी हाईलाइट होती दिखी हैं।