इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर मोंटी पनेसर ने आमिर खान और करीना कपूर की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' का बायकॉट करने की मांग की है। उनका कहना है कि फिल्म में भारतीय सेना और सिखों का अपमान किया गया है। बता दें कि लाल सिंह चड्ढा आज रिलीज हुई है और ये 1994 की हॉलीवुड फिल्म फॉरेस्ट गंप की हिंदी रीमेक है। इस फिल्म ने उस समय 6 ऑस्कर अवॉर्ड जीते थे।
फिल्म को लेकर मोंटी ने किए 2 ट्वीट
मोंटी ने इस फिल्म को लेकर दो ट्वीट किए हैं। उन्होंने पहले ट्वीट में लिखा कि फॉरेस्ट गंप अमेरिकी सेना में फिट बैठता है, क्योंकि अमेरिका वियतनाम युद्ध के लिए जरूरतों को पूरा करने के लिए कम आईक्यू के लोगों की भर्ती की गई थी। वहीं, लाल सिंह चड्ढा में यह दिखाया गया है कि भारतीय सेना में कम आईक्यू वाले आदमी की भर्ती हुई है। ये भारत के सशस्त्र बलों, भारतीय सेना और सिखों का अपमान है। शर्मनाक।