अमेरिका ने गुरुवार को मंकीपॉक्स को पब्लिक हेल्थ इमरजेंसी घोषित कर दी। अमेरिका के हेल्थ एंड ह्यूमन सर्विस सेक्रेटरी जेवियर बेसेरा के मुताबिक फिलहाल यह इमरजेंसी 90 दिनों के लिए ही लगाई गई है।उन्होंने कहा- हम हर अमेरिकी से मंकीपॉक्स को गंभीरता से लेने और इस वायरस से निपटने में हमारी मदद करने की जिम्मेदारी लेने का आग्रह करते हैं। अमेरिका इस वायरस के खिलाफ लड़ाई को अगले स्तर पर ले जाने के लिए तैयार हैं।
मंकीपॉक्स मीटर के मुताबिक अमेरिका में इस बीमारी के 7,102 केस हैं। इनमें करीब एक चौथाई मामले, यानी 1,666 केस न्यूयॉर्क में दर्ज किए गए। 2 अगस्त को राष्ट्रपति बाइडेन ने दो सीनियर ऑफिसर को इस वायरस से निपटने का जिम्मेदारी सौंपी है।