नई दिल्ली । मारुति सुजुकी कंपनी अपनी 2 छोटी यानी बजट कारों को ड्यूलजेट इंजन के साथ लॉन्च करने वाली है। कंपनी मारुति सुजुकी इग्निस और मारुति सुजुकी एक्स-प्रेसो को ड्यूलजेट इंजन के साथ बाजार में उतारेगी। ये दोनों कारें कंपनी की बजट कारें हैं जिनका भारतीय बाजार में अच्छा खासा कस्टमर बेस है।
मारुति अपने सेलेरियो, स्वीफट, वेगनआर, बलेनो और डीजायर मॉडल्स में 1.2एल डूअलजेट के12सी इंजन का इस्तेमाल करती है जो आइडल स्टार्ट-स्टॉप टेक्नॉलजी के साथ आते हैं। मारुति एस-प्रेसो में मौजूदा समय में 1.0एल के10बी पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया जाता है जो 68hp पावर जेनेरेट करता है और कंपनी इसे के10सी डूअलजेट से रिप्लेस करने वाली है।
वहीं इग्निस में 1.2एल के12एन इंजन का इस्तेमाल किया जाएगा। मौजूदा मॉडल में 1.2एल के12एम यूनिट का यूज किया जाता है जो 83बीएचपी पावर जेनेरेट करती है। इन दोनों कारों के इंजन में बदलाव जरूर देखने क मिलेगा लेकिन इन दोनों ही बजट कारों के लुक और डिजाइन लैंग्वेज में कोई परिवर्तन नहीं किया जाएगा और न ही इनमें कोई फीचर अपग्रेड किया जाएगा।