आज मारुति नई ऑल्टो K10 लॉन्च करने वाली है। मारुति सुजुकी की ऑल्टो साल 2000 से मार्केट में है। 2020 तक इसकी 40 लाख यूनिट्स बिक चुकी हैं। यह लंबे समय से देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली हैचबैक बनी हुई है। भारत में इस हैचबैक की सफलता की कहानी क्या है? समझते हैं…
सबसे पहले नई ऑल्टो K10 के बारे में जानते हैं
ऑल्टो
K10 की बुकिंग 11 हजार रुपए में पहले से ही शुरू है। इसके एक्सटीरियर और
इंटीरियर दोनों को नए फीचर्स के साथ अपडेट किया गया है। साथ ही इसके साइज
को भी बड़ा किया गया है। बताया जा रहा है कि इसे हार्टेक्ट प्लेटफॉर्म में
तैयार किया गया है। ये वही प्लेटफॉर्म है जिसमें अब तक मारुति सुजुकी
एस-प्रेसो, सेलेरियो, बलेनो और अर्टिगा को बनाया गया है।
2022 मारुति सुजुकी ऑल्टो K10 को मौजूदा ऑल्टो 800 के साथ बेचा जाएगा। इसे कुल 12 वैरिएंट में पेश किया जाएगा, जिनमें से 8 मैनुअल ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ होंगे, जिनमें STD, STD(O), LXI, LXI(O), VXI, VXI(O), VXI+ and VXI+(O) शामिल हैं। वहीं 4 ऑटोमैटिक वैरिएंट में VXI, VXI(O), VXI+ और VXI+(O) शामिल होंगे।