मेजर मुस्तफा दिन रात मेहनत कर बने थे सेना में अफसर, कुछ दिन बाद थी शादी

Updated on 25-10-2022 05:18 PM

उदयपुर
अरुणाचल प्रदेश के सियांग में शुक्रवार को सेना के हेलीकॉप्टर क्रैश में शहीद उदयपुर के मेजर मुस्तफा जकीउद्दीन बोहरा को सैन्य सम्मान के साथ रविवार रात करीब 10 बजे सुपुर्द—ए—खाक कर दिया गया। इससे पहले शहीद की पार्थिव देह शाम छह बजे सेना के ट्रक में ही लाया गया। मेजर मुस्तफा नौ साल पहले ही दिन रात मेहनत कर एनडीए के माध्यम से सेना में अफसर बने थे।

मां ने अंतिम बार अपने बेटे के चेहरे को देखा तो वह ताबूत से लिपट गईं, जबकि नीचे खड़ी मंगेतर बेसुध हो गई। बेसुध होने से पहले वह इशारों से ही वह अपने पति को अंतिम बार देखने की जिद करती रही लेकिन उनके मुंह से आवाज तक नहीं निकल पाई। बाद में बेटे का चेहरा देखकर ट्रक से नीचे उतरी मां ने उसे संभाला और उससे लिपटकर रोने लगी।

शहीद मुस्तफा अमर रहे के नारों के साथ किया विदा
उदयपुर के डबोक एयरपोर्ट से सैन्य प्रोटोकॉल के तहत शहीर मेजर मुस्तफा का शव खांजीपीर स्थित कब्रिस्तान के लिए रवाना किया गया। एयरपोर्ट पर उदयपुर शहर विधायक एवं राज्य विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी, वल्लभनगर विधायक प्रीति शक्तावत के साथ शहर और गांवों से उमड़े सैकड़ों लोगों ने शहीद मुस्तफा बोहरा अमर रहे के नारों के साथ विदा किया।


एयरपोर्ट के बाहर मौजूद सेना के जवानों के साथ मेजर मुस्तफा के परिजन और अन्य लोगों ने नम आंखों से शहीद मेजर को विदाई दी। इसके बाद शहीद की अंतिम यात्रा शुरू हुई और अठारह किलोमीटर का सफर लगभग साढ़े तीन घंटे मे पूरा हुआ। दीपावली पर्व की पूर्व संध्या पर लोगों ने पर्व मनाने की बजाय शहीद को अंतिम विदा देने में ज्यादा रुचि दिखाई और जगह—जगह शहीद के पार्थिव देह पर पुष्पांजलि अर्पित कर अंतिम विदाई दी।


इसके बाद रात करीब साढ़े नौ बजे शहीद का शव खांजीपीर स्थित कब्रिस्तान पहुंचा और वहां बोहरा समुदाय की परम्परा के अनुसार उनकी अंतिम विदाई की रस्म हुई और पूर्ण सैन्य सम्मान के साथ शहीद को सुपुर्द—ए—खाक किया गया। इससे पूर्व उदयपुर के जिला कलक्टर ताराचंद मीणा ने राज्य सरकार की ओर से शहीद मेजर मुस्तफा की पार्थिव देह पर पुष्प चक्र अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।


गौरतलब है कि अरुणाचल प्रदेश के तूतिंग हैडक्वार्टर से 25 किमी दूर एडवांस्ड लाइट आर्मी हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त होने से देश के चार जवान शहीद हो गए थे, उनमें मेजर मुस्तफा भी शामिल थे। इसके अलावा इस हादसे में राजस्थान के झुंझुंनूं के रोहिताश और हनुमानगढ़ के मेजर विकास भी शहीद हो गए थे। मेजर मुस्तफा उदयपुर जिल के खेरोदा गांव के रहने वाले थे, जबकि उनका परिवार उदयपुर शहर के हाथीपोल चौराहे के पास रहता है।


किताबों में बहुत रुचि रखते थे मुस्तफा
शहीद हुए मेजर मुस्तफा के पिता जलीउद्दीन बोहरा कुवैत में प्रिंटिंग का कारोबार करते हैं। बेटे के शहीद होने की सूचना मिलते ही वह शनिवार को उदयपुर पहुंचे। मुस्तफा की मां फातिमा बोहरा हाउस वाइफ हैं। छोटी बहन एलेफिया डेन्टिस्ट की पढ़ाई कर रही हैं। मुस्तफा के ताउजी बताते हैं कि मुस्तफा बचपन से होनहार था। उसे किताबें पढ़ने में रुचि थी। सेना में भर्तीं होने के लिए उसने दिन—रात तैयारी की और ना साल पहले वह एनडीए में सिलेक्ट हआ था।


अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 10 January 2025
पंजाब के अमृतसर में एक और पुलिस चौकी धमाके की आवाज से दहल गई। यह धमाके की आवाज गुरुवार रात करीब 8 बजे सुनाई दी। पुलिस ने बयान जारी कर…
 10 January 2025
हिमाचल प्रदेश के औद्योगिक क्षेत्र बद्दी में आज सुबह एक उद्योग में भीषण आग लग गई है। फॉर्मा उद्योग में जब आग लगी तो नाइट शिफ्ट के लगभग 35 कर्मचारी…
 10 January 2025
सुप्रीम कोर्ट में गुरुवार को सेम सेक्स मैरिज को मान्यता देने के लिए लगाई गई पुनर्विचार याचिकाओं पर सुनवाई हुई। कोर्ट ने इन याचिकाओं को खारिज कर दिया। 17 अक्टूबर…
 10 January 2025
हरियाणा-पंजाब के खनौरी बॉर्डर पर 46 दिन से आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को लेकर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। इसके साथ ही कोर्ट में…
 10 January 2025
अयोध्या रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ मनाने को तैयार है। 11 से 13 जनवरी तक उत्सव होंगे। इन 3 दिनों में VIP दर्शन नहीं होंगे। मंदिर ट्रस्ट ने…
 10 January 2025
21वीं सदी के पहले महाकुंभ का आयोजन भी प्रयागराज में हुआ था। 2001 का महापर्व इलेक्ट्रॉनिक और सैटेलाइट युग आने के बाद पहला कुंभ मेला था। इस दौरान अध्यात्म और…
 10 January 2025
दिल्ली के स्कूलों को बम की धमकी एक 12वीं के स्टूडेंट ने भेजी थी। दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को आरोपी स्टूडेंट को हिरासत में लिया।उसने पूछताछ में बताया कि वह…
 10 January 2025
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जेरोधा के को-फाउंडर निखिल कामत के साथ पॉडकास्ट किया। कामथ ने गुरुवार को इसका ट्रेलर जारी किया। इसमें पीएम मोदी कहते हैं कि उनसे भी गलतियां…
 10 January 2025
दिल्ली चुनाव के लिए शुक्रवार सुबह भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के घर पर भाजपा कोर कमेटी की बैठक हुई। मीटिंग के लिए नड्डा के घर पर गृह मंत्री…
Advt.