मैनपुरी( ई एम एस ) आपको बताते चले कि पूरा मामला करहल क्षेत्र के अंतर्गत का हैं।मिली जानकारी के अनुसार मौके पर पहुंचे पत्रकार ग्राम कंचनपुर में राशन डीलर अवैध रूप से ग्राहकों से वसूली ₹10 लेते हुए पाए गए मौके पर पहुंची मीडिया की टीम ने रंगे हाथ राशन डीलर को अवैध तरीके से कर रहे वसूली की वीडियो कैमरे में कैद कर ली वहां खड़े लोगों से जानकारी ली गई तो लोगों ने बताया कि हमें राशन यूनिट के हिसाब से जो मिलता है वह एक यूनिट का कम दिया जाता है रिफाइंड चना की थैली व नमक की थैली सब लोगों को उपलब्ध कराई जा रही है परंतु डीलर ₹10 ले रहे हैं वह जो भाड़ा लगता है उसके नाम पर हम लोगों से वसूल रहे हैं जो अवैध है कुछ लोगों ने गोपनीय तरीका से यह भी बताया है कि घटतौली भी की जा रही है।वही पर डीलर व्दारा घटतौल करने की बात सामने आई।