मामला अशोकनगर जिले की बहादुरपुर तहसील के बीलाखेड़ा , पीपलखेड़ा व चमराई गांव का जहां तत्कालीन पटबारी रवि बानिया ने कागजों में लोगों को दे दिए बेशकीमती जमीन पर पट्टा शिकायत के बाद सिर्फ किया निलंबन लेकिन आज भी उन्हीं गाँव में कर रहे अन्य कार्य।
मुंगावली:- अभी तक सुना था कि राजस्व विभाग के कर्मचारी जिस व्यक्ति पर मेहरबान हो जाये उनकी तकदीर और तस्वीर दोनों बदल देते हैं। लेकिन ऐसा हकीकत में करके दिखाया है अशोकनगर जिले की बहादुरपुर तहसील के गांव बीलाखेड़ा, पीपलखेड़ा व चमराई गाँव पर तैनात रहे तत्कालीन पटबारी रवि बनिया ने जिसने अपने चहेतों को रातों रात जागीरदार बना दिया। इसने लोगों को न केवल इस शासकीय जमीन पर पट्टा आवंटित कर दिये बल्कि अधिकारियों के हस्ताक्षर करके उनको भू अधिकार पुस्तिका भी बनाकर दे दीं हैं। लेकिन चौकाने वाली बात यह है कि यह पटबारी लगातार इस करोड़ों की भूमि पर लोगों को पट्टे के साथ साथ भू अधिकार पुस्तिका देता रहा लेकिन किसी भी जिम्मेदार अधिकारी की नजर इस ओर नही गई। लेकिन शिकायत होने के बाद अधिकारियों द्वारा इस पटबारी को निलंबित तो कर दिया लेकिन आज भी उक्त आरोपित पटबारी उन्ही गांवों में कार्य कर रहा हैं । जबकि निलंबन के समय कोई भी कर्मचारी को उसी गाँव में कार्य करने की कतई अनुमति नही दी जा सकती। जिसको देखकर लगता है कि अधिकारियों द्वारा करोड़ो के भृस्ट्राचार में लिप्त इस पटबारी के मामले को गंभीरता से नही लिया जा रहा है ।
महीनों में भी जांच अधिकारी का इन्तजार :-
करोडों के हुए इस जमीन घोटाले मामले में देखा जाए तो अधिकारी ज्यादा गंभीरता बरतते नजर नही आ रहे हैं। यह इसलिए कहा जा सकता है कि जब इस मामले में बहादुरपुर तहसीलदार सोनू गुप्ता से जानना चाहा तो इन्होंने मामले की जानकारी देते हूए बताया कि अभी उक्त पटबारी पीपलखेड़ा, बीलाखेड़ा व चमराई गाव में बैक्सीनेशन का कार्य देख रहा है और उसकी ड्यूडी बैक्सीनेशन में वहां लगाई गई है। और जो पूरा मामला है उसकी जांच मुंगावली तहसीलदार दिनेश सांवले देख रहे हैं। वहीं मुंगावली तहसीलदार दिनेश सांवले से जब मामले में जानकारी चाही तो उन्होंने कहा कि उक्त मामला बहादुरपुर का था तो जांच मैं नही कर रहा हूँ। और उक्त पटवारी की विभागीय जांच चल रही है। जिसको सुनने में बाद यही कहा जायेगा कि करोड़ो के भृस्ट्राचार के सामने आने के महीनों बीत जाने के बाद आज भी जांचकर्ता अधिकारी का इंतजार है।
क्या पूरे मामले में कोई अधिकारी भी है शामिल:-
इस मामले में देखा जाए तो अभी तक अधिकारियों ने जो बताया वह की यहां पटबारी रवि बनिया ने लोगों को फर्जी तरीके से शासकीय जमीन पर पट्टा दे दिए थे जिसकी जांच की जा रही है। लेकिन पूरे मामले को देखा जाए तो इस पूरे मामले में उक्त पटबारी ने जिन लोगों को पट्टे दिए थे उनको विधिवत अधिकारियों के हस्ताक्षर करके भू अधिकार पुस्तिका भी दीं थी जिनको देखकर सवाल यह उठता है कि क्या उक्त पटवारी द्वारा अधिकारियों के फर्जी हस्ताक्षर किए या फिर कोई अधिकारी भी इस घोटाले मैं शामिल था।
प्रत्येक वर्ष बदलते रहे भूमि के मालिक:-
इन गांवों में किस तरह पटबारी के द्वारा सारे नियमों को तांक पर रखकर और अधिकारियों की कार्रवाई को अनदेखा करते हुए खुला खेल खेला गया उसका अंदाजा इससे ही लगाया जा सकता है कि एक एक जमीन जैसे बीलाखेड़ा गाव का सर्वे नम्बर 268/18/1/30 2011-12 व 2013-14 ₹ में प्रकाश सिंह अहिरवार के नाम पर रही लेकिन 2015-16 में राजस्व रिकॉर्ड मैं। इसको शासकीय घोषित कर दिया गया। 2017-18 में यह जमीन राजेश पुत्र पहलवान यादव के नाम दर्ज हो गई । वहीं 2019 20 में यह जमीन ब्रजेशबाई पत्नि दिनेश यादव के नाम पर हो गई। उसके बाद 2021-22 में यह जमीन पुनः राजेश पुत्र पहलवान यादव के नाम हो गई। और वर्तमान मे इस जमीन का कोई रिकॉर्ड नही दिख रहा है। यह तो सिर्फ एक बानगी है ऐसे लगभग आधा दर्जन लोग हैं जिनके नाम पर ऐसे घोटाले किये गए हैं।लाखों रुपये लेने का लग रहा आरोप:-
इस पूरे मामले में देखा जाए तो पटवारी रवि बनिया पर लोगों से लाखों रुपये लेकर पट्टे देने का आरोप लग रहें हैं। और ऐसी ऑडियो बायरल भी हो रही हैं वहीं इस मामले में जब पटबारी से बात की गई तो वह अपने ऊपर लग रहे आरोपों को निराधार बता रहे हैं। अब देखना यह होगा कि करोड़ों के भृस्ट्राचार के मामले में जांचकर्ता अधिकारियों द्वारा इन कॉल रिकॉर्डिंगों को शामिल किया जाता है या फिर अनदेखा किया जाएगा। फिलहाल इन कॉल रिकॉर्डिंग को सुनकर तो यही कहा जा सकता है कि उक्त पटबारी द्वारा करोड़ों का खेल खेला गया है।