महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपनी नई स्कॉर्पियो क्लासिक SUV से पर्दा उठा दिया है। भारत में स्कॉर्पियो-एन SUV को लॉन्च किए जाने के कुछ हफ्तों बाद कंपनी ने महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक को पेश किया है, जो पुरानी जेनरेशन की स्कॉर्पियो SUV का अपडेटेड वर्जन है।
कंपनी ने पहले ही बताया था कि महिंद्रा ज्यादा प्रीमियम स्कॉर्पियो-एन के साथ पुरानी स्कॉर्पियो को स्कॉर्पियो क्लासिक बैज के तहत बेचेगी। स्कॉर्पियो क्लासिक SUV क्लासिक एस और क्लासिक एस 11 नाम के दो वैरिएंट्स में पेश की जाएगी और इसकी कीमत का ऐलान 20 अगस्त को होगा।दरअसल, पुराने स्कॉर्पियो मॉडल के बेसिक लुक में कोई बदलाव नहीं किया गया है। हालांकि, स्कॉर्पियो क्लासिक में क्रोम स्लैट्स के साथ एक नया डिजाइन किया गया ग्रिल और सेंटर में नया महिंद्रा लोगो मिलता है। SUV के बंपर और बोनट को पहले से ज्यादा बोल्ड और आकर्षक बनाया गया है। ग्रिल के किनारे नए डीआरएल मिलते हैं। पीछे की तरफ, SUV में सिग्नेचर स्कॉर्पियो टावर LED टेल लैंप्स दिए गए हैं। साथ ही SUV में रीडिजाइन किए गए 17-इंच डायमंड-कट अलॉय व्हील्स मिलते हैं।नई स्कॉर्पियो क्लासिक में केबिन के अंदर डुअल-टोन थीम है। सेंटर कंसोल में वुड-थीम फिनिश है। इसमें 9-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के अलावा दूसरे प्रीमियम फीचर्स भी हैं।