अशोकनगर:- मां की ममता क्या होती है इसका नजारा आज जिला अस्पताल में उस समय देखने को मिला जब नवांगत कलेक्टर उमा महेश्वरी जिला अस्पताल के निरीक्षण को पहुचीं। और इस दौरान सविता बाई अपनी समस्या सुनाने कलेक्टर के पास पहुचीं और वोली की उसकी बच्ची को खून की आवश्यकता हैं लेकिन खून की व्यवस्था नही हो रही है। और बच्ची का पिता इंदौर में काम करता है। इस माँ की पीड़ा देखकर कलेक्टर उमा महेश्वरी ने बिना समय गंवाये मासूम बच्ची वैशाली के लिए रक्तदान कर वैशाली के जीवन को खुशियों का भर दिया।
इस तरह कलेक्टर को एक माँ की फरियाद पर नन्ही सी बच्ची के लिए रक्तदान करते देख यहां मौजूद कर्मचारियों व लोगों ने खूब सराहा साथ ही जिलाधीश की यह पहल नागरिकों व कर्मचारियों को एक संदेश भी देती नजर आ रही है कि जरूरतमंद की बिना समय गंवाए मदद अवश्य करना चाहिए।