ऑन लाईन सॉफ्टवेयर ACEBEST के जरिये की गई लगभग एक करोड़ की ठगी शर्म के चलते कुछ न कहने की स्थिति में नजर आए सैकड़ों युवा।
मुंगावली:- डिजिटल प्लेटफार्म पर किस तरह लोगों को हजारपति से लखपति और लखपति से करोड़पति बनाने के हसीन सपने दिखाकर ठगी की जाती है। इसका उदाहरण मुंगावली नगर व आसपास के ग्रामीण क्षेत्र मैं युवाओं की पीड़ा को देखकर लगाया जा सकता है। क्योंकि यहां ऑनलाईन सॉफ्टवेयर ACEBEST के माध्यम से लोगों को पैसा कमाने का सपना दिखाया गया और देखते ही देखते नगर में सैकड़ों युवाओं ने इसकी ऑनलाईन सदस्यता ली और दिन रात अपने मोबाईल में गेम के साथ साथ जो भी निर्देश आते थे उसके मुताबिक पैसा कमाते रहे। लेकिन सबको मंगलवार की शाम को अचानक उस समय धक्का लगा जब इस सॉफ्टवेयर ने काम करना बंद कर दिया और जिन्होंने भी पैसा जमा किया था वह सब चला गया। और यह सब देखते ही रह गए।
पांच सौ से लेकर एक लाख से खोला खाता:-
इस ACEBEST सॉफ्टवेयर से जुड़ने के लिए लोगों को सबसे पहले अपना एक खाता खोलना होता था जो जितने ज्यादा से खाता खोलता था उसको उतने ही अधिक पैसा प्रतिदिन मिलते थे। जिसके चलते लोगों ने पांच सौ से लेकर एक लाख से यहां खाता खोला और उनको कुछ दिन प्रतिदिन आंख खुलने से पहले ही पैसा आ जाता था। लेकिन यह लोग इस सॉफ्टवेयर से पैसा अपने बैंक खाते में डालते उससे पहले तो ठगों ने सॉफ्टवेयर ही बंद कर दिया।
हर वर्ग के व्यक्ति के साथ हुई ठगी:-
यह ठगी का मामला न केवल चौकाने वाला है बल्कि हंसने लायक भी है कि यहां प्रत्येक वर्ग के साथ ठगी हुई है जिसमें सत्ता पक्ष के नेता से लेकर अधिकारी, कर्मचारी, युवा, बुजुर्ग व महिलाएं लेकिन इन सब के साथ ठगी होने के बाबजूद एक भी व्यक्ति पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराने नही पहुँचा।
सोसल मीडिया पर जमकर उड़ाया जा रहा मजाक:-
इस तरह अचानक समझदार लोगों के साथ हुई ठगी के बाद सोसल साईड पर लोगों ने जमकर मजाक उड़ाया। और अपने अपने अंदाज में इस सॉफ्टवेयर को अलग अलग गानों के साथ अपना स्टेट्स बनाया।