कपिल शर्मा शो का नया सीजन आ रहा है पर अब इस शो में सपना के रोल में नजर आने वाले कृष्णा अभिषेक ने इस शो को छोड़ दिया है। उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने एग्रीमेंट इश्यू की वजह से शो को छोड़ दिया है। इस शो की शुरुआत 2016 से हुई थी। तभी से कृष्णा के अलावा उपासना सिंह, अली असगर, सुनील ग्रोवर और सुगंधा मिश्रा जैसे काॅमेडियन, इस शो का लंबे समय तक हिस्सा रहे पर कुछ वजहों से उन्होंने इस शो को छोड़ दिया।
सुनील ग्रोवर
कपिल और सुनील के बीच फ्लाइट में हुई लड़ाई असल में पहले चंदन के साथ शुरू हुई थी। दरअसल टीम के लागों ने कपिल के बिना ही डिनर शुरू कर दिया था। तभी नशे की हालत में कपिल वहां पहुंच कर लोगों पर गुस्सा करने लगे कि उनके बिना कैसे सब लोग खाना खा रहे हैं। इसी बीच कपिल ने चंदन को गालियां देनी शुरू कर दी थी। इसी बीच सुनील कपिल को रोकने की कोशिश कर रहे थे लेकिन मामला बद से बदतर होता चला गया।
कपिल ने सुनील को झड़प के दौरान थप्पड़ मार दिया और उन पर चप्पल भी फेंक दी थी। इस हादसे के बाद ही सुनील ने शो को छोड़ दिया था। हालांकि बाद में चंदन ने कपिल के साथ सुलह कर ली और वो शो में चंदू चाय वाला के रोल में नजर आते हैं।
उपासना सिंह
उपासना सिंह इस शो के दूसरे सीजन में बुआ के रोल में नजर आई थीं। एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बताया था कि मैंने कपिल के साथ कुछ एपिसोड किए हैं लेकिन मुझे एहसास हुआ कि मैं इस शो से सैटिस्फाइड नहीं थी। मैं इस शो में कुछ टाइम के लिए आती थी इसलिए मुझे मेरा ये काम पसंद नहीं आता था। उन्होंने ये भी बताया था कि वो और कपिल अभी भी बहुत अच्छे दोस्त है। साथ ही ये भी कहा था कि उन्होंने पैसे की वजह से शो को नहीं छोड़ा था क्योंकि शो बहुत हिट था और कपिल फीस भी अच्छी दे रहे थे।
अली असगर
अली असगर शो में दादी समेत कई किरदार में नजर आते थे लेकिन वो 2017 से इस शो हिस्सा नही हैं। उन्होंने शो को क्रिएटिव डिफरेन्सेज की वजह से छोड़ दिया था। उन्होंने बताया था कि उनके रोल में कुछ नया नहीं जोड़ा जा रहा था। उन्हें लग रहा था कि काम रुक सा गया था और उसमें सुधार करने की जरुरत थी।
सुगंधा मिश्रा
सुगंधा मिश्रा अनोखे हेयर स्टाइल के साथ एक टीचर के रोल में शो में नजर आती थीं। सुनील ग्रोवर के शो छोड़ने के बाद वो भी कुछ दिन बाद से ही शो का हिस्सा नहीं थीं। उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि सुनील ग्रोवर के जाने के बाद शो के फाॅर्मेट में कई बदलाव हुए और उन्हें दोबारा नहीं बुलाया गया।
नवजोत सिंह सिद्धू
नवजोत सिंह सिद्धू शो में स्पेशल गेस्ट के तौर पर नजर आते थे। पुलवामा हमले के बाद पाकिस्तान पर सिद्धू ने कमेंट किया था, जिसके बाद सोशल मीडिया पर लोग कपिल शर्मा शो और सिद्धू को बायकॉट करने की मांग कर रहे थे। इसी वजह से उन्हें शो से बाहर कर दिया गया और उनकी जगह अर्चना पूरन सिंह ने ले ली, जो अभी भी इस शो का हिस्सा हैं।
भारती सिंह
भारती सिंह ने शो में कई रोल प्ले किए हैं पर वो काफी समय से इस शो में नजर नहीं आ रही हैं। हाल ही में मां बनने के बाद उन्हें पति हर्ष लिम्बाचिया के साथ रियलिटी शो को होस्ट करते देखा गया था। इसके अलावा उन्होंने अपना डिजिटल गेम शो भी लाॅन्च किया है और अपने चैनल पर वो व्लाॅग बनाते रहती हैं।