वरुण धवन की अपकमिंग फिल्म 'भेड़िया' का गाना 'ठुमकेश्वरी' रिलीज के साथ
ही काफी पॉपुलर हो गया है। न सिर्फ गाने के बोल और इसके बीट्स काफी
इंप्रेसिव हैं बल्कि म्यूजिक वीडियो के आखिरी में श्रद्धा कपूर की एंट्री
ने सभी को चौंका कर रख दिया। इस वीडियो में श्रद्धा कपूर को देखकर लोगों ने
तरह-तरह के कयास लगाने शुरू कर दिया और कहा कि शायद अमर कौशिक 'स्त्री' और
'भेड़िया' यूनिवर्स को एक साथ लाने की कोशिश करेंगे।
ठुमकेश्वरी सॉन्ग में Stree की एंट्री क्यों कराई?
बता दें कि ये दोनों ही फिल्में अमर कौशिक की बनाई हुई हैं और जहां एक तरफ
'स्त्री' ब्लॉकबस्टर हिट साबित हुई थी वहीं माना जा रहा है कि वरुण धवन की
'भेड़िया' भी बॉक्स ऑफिस %A