मध्य प्रदेश की 28 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव का ऐलान हो चुका है। वोटिंग 3 नवंबर को होगी और चुनाव के नतीजे बिहार के साथ 10 नवंबर को आएंगे। मार्च में सिंधिया खेमे के 22 विधायक भाजपा में चले गए थे। इस दलबदल के कारण कांग्रेस सरकार गिर गई थी और शिवराज के नेतृत्व में भाजपा सरकार बनी। शिवराज के सीएम बनने के बाद तीन और कांग्रेस विधायकों ने इस्तीफा देकर भाजपा का दामन थाम लिया था। तीन सीटें विधायकों के निधन के कारण खाली हुई हैं। जिन 28 सीटों पर उप चुनाव हो रहे हैं, उनका ब्यौरा नीचे है।