मैं वो डिजाइन करती हूं जिसे कॉन्फिडेंट महिलाएं ही पहन सकती हैं’। सेरेना विलियम्स की यह बात सिद्ध करती है कि वे कितने आत्मविश्वास से भरी हुई हैं। फिर चाहे वह टेनिस हो या फैशन डिजाइनिंग। हाल ही में रिटायरमेंट का संकेत देने वाली सेरेना लगातार 186 सप्ताह तक नंबर वन रह चुकी हैं जो कि एक रिकॉर्ड है।
इन्होंने ‘सेरेना विलियम्स फाउंडेशन’ की स्थापना की है, जो पिछड़े देशों में बच्चों की पढ़ाई पर काम करता है। सेरेना ने 10 से अधिक नाटकों और फिल्मों में भी काम किया है। साथ ही चार कार्टून कैरेक्टर्स को आवाज दी है। मई 2018 में HBO ने इन पर ‘बीइंग सेरेना’ नाम से डॉक्यूमेंट्री बनाई थी। इनकी बेटी ‘एलेक्सिस ओलिंपिया ओहेनियन जूनियर’ है। इसकी एक रोचक कहानी है।
दरअसल सेरेना ने 2017 में जब ऑस्ट्रेलियन ओपन जीता तब वे प्रेग्नेंट थीं। ऐसे में नाम के शुरुआती दो अक्षर एलेक्सिस और ओलिंपिया को उन्होंने ऑस्ट्रेलियन ओपन के कोड वर्ड से जोड़कर बनाया। अप्रैल 2015 में वोग मैगजीन ने सेरेना को कवर पेज पर छापा था। वोग के कवर पर आने वाली वे पहली अश्वेत महिला खिलाड़ी बनी थीं।सेरेना का जन्म टेनिस कोच रिचर्ड विलियम्स और ओरेसीन प्राइस के घर हुआ था। वे 5 बहनों में सबसे छोटी हैं, जिनमें से वीनस विलियम्स इनकी सगी बहन हैं, जबकि तीन अन्य येतुंदे, लिंड्रिया और ईशा प्राइस सौतेली बहनें हैं। पिता ने तीन शादियां की हैं, जिसमें सेरेना और वीनस दूसरी पत्नी की संतानें हैं। रिचर्ड कम से कम एक बच्चे को टेनिस प्लेयर बनाना चाहते थे। इसलिए वीनस और सेरेना को बचपन से ही ट्रेनिंग देनी शुरू कर दी। दोनों की स्कूलिंग भी घर पर की ताकि वे अधिक टेनिस खेल सकें।