बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में
कियारा वाइट शॉट्स और टीशर्ट में गाड़ी से उतरती हैं और उनका बॉडीगार्ड खुद
भीगते हुए कियारा का छाता पकड़ता है ताकि वो ना भीगें। इस वीडियो के सामने
आने के बाद एक्ट्रेस लगातार ट्रोलिंग की शिकार हो रही हैं। इस वीडियो में
एक यूजर ने लिखा, 'मुझे समझ नहीं आता क्या वह अपना छाता नहीं पकड़ सकती।
वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, "उनके हाथों में क्या खराबी है, क्या वह अपना
छाता नहीं पकड़ सकतीं"।