देखिये केंद्र संचालक ने गेंहू के साथ जमा कर दिया दस टन भसुआ

Updated on 25-05-2021 01:13 AM
केंद्र संचालक ने गेंहू के साथ जमा कर दिया दस टन भसुआ 
मामला सेवा सहकारी संस्था सेहराई केंद्र क्रमांक 02 का जहां नायाब तहसीलदार के आदेश के बादजूद बेयर हाउस में जमा करा दिए गये रेत मिले गेंहू नायव तहसीलदार वोले मना करने के बाद कैसे जमा हो गए गेहूं
मुंगावली:- समर्थन मूल्य पर की जा रही गेंहू खरीदी में केंद्र संचालकों के द्वारा किस तरह मनमानी की जा रही है। इसका अंदाजा रविवार को नायव तहसीलदार शैलेन्द्र भार्गव द्वारा सेवा सहकारी संस्था सहराई के केंद्र क्रमांक 02 पर मिली मनमानी को देखकर लगाया जा सकता है। जहां ख़रीदी में गेंहू के साथ 20 टन लाल रेत मिलाकर वेयर हाउस में अधिकारियों की मिली भगत से जमा करा दिया गया। इस मामले में चौकाने वाली बात यह है कि नायाब तहसीलदार द्वारा सहकारिता विभाग के अधिकरी रवि द्विवेदी को इस खरीदी केंद्र से भेजे गए ट्रेक जमा न कराने के निर्देश दिए लेकिन इसके बाबजूद भी शिवपुरी जिले के पिछोर के जिस बेयर हाइस में गेंहू जमा कराया जा रहा है। वहां नायव तहसीलदार के निर्देश को भी दरकिनार करते हुए पत्थर मिले गेंहू जमा करा लिए जिसको देखकर कहा जावेगा की अधिकारियों की मनमर्जी के चलते गेंहू उपार्जन में भारी मनमानी चल रही है। 
बजरी व गोबर मिलाकर कर दी गई सिलाई:-
इस खरीदी केंद्र पर किस तरह मनमर्जी की गई है इसका अंदाजा इससे ही लगाया जा सकता है कि यहां सिलीं हुई बोरियों को जब खोलकर देखा गया तो उनमें लाल भसुआ व गोबर भरा हुआ मिला। साथ ही जिस गेंहू की तुलाई की जा रही थी उसमें भी लाल भसुआ मिला पाया गया जिसका नायाब तहसीलदार ने पंचनामा बनाया था।
गेंहू में मिलाने डलबाया एक ट्राला भसुआ:- 
समिति प्रबंधक नरेश हिंडोलिया व केंद्र संचालक के द्वारा किस तरह मनमानी की गई उसका अंदाजा खरीदी केंद्र पर अस्त व्यस्त पड़े भसुआ के ढेर को देखकर लगाया जा सकता है। यहां मौजूद लोगों का कहना है कि इस ट्राला भसुआ केंद्र संचालक के द्वारा मंगाया गया था और लगभग आधा ढेर भसुआ गेंहू में मिलाकर गोदामों में जमा करा दिया गया है।
क्या करते रहे सर्वेयर और अन्य जिम्मेदार:-
इस तरह दस टन के आसपास भसुआ गेंहू के नाम पर शासकीय गोदामों में जमा हो जाने के बाद सवाल यह उठता है कि आखिर व्यवस्था व गेंहू की गुणवत्ता देखने के लिये सर्वेयर को नियुक्त किया गया तो फिर गेंहू में कैसे भसुआ मिलाकर जमा करा दिया क्या इनको शासन के नुकसान से कोई लेना देना नही है।
आखिर कैसे नायव तहसीलदार के मना करने के बाबजूद जमा हुआ गेंहू:-
इस पूरे मामले में सवाल यह उठता है कि आखिर कैसे नायाब तहसीलदार के मना करने के बाबजूद कैसे अधिकारियों ने यह गेंहू जमा कर लिए क्योकि इनमें भसुआ की मात्रा इतनी है कि यह किसी भी मापदंड को पूरा कर ही नही सकता।
भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारी गढ़ रहे कहानियां:-
इस पूरे मामले में जिम्मेदार अधिकारी किस तह लिप्त है और ऐसे कृत्य करने के लिए किस तरह मूक सहमति देते हैं इसका अंदाजा इस पूरे मामले में सहकारिता विभाग के अधिकारी रवि द्विवेदी की बातों को सुनकर लगाया जा सकता है। जब इनसे पूंछा गया कि नायव तहसीलदार के मना करने के बादजूद कैसे भसुआ मिले गेंहू की गाड़ियां जमा करा लीं गई तो इनके द्वारा कहा गया कि उस माल को अपडेट कराया गया। लेकिन जब इनसे सवाल किया गया कि इतने गेंहू को कुछ घण्टों में कैसे अपडेट कराया गया व उसकी वीडियो ग्राफी कराई गई क्या तो यह कोई उचित जबाब नही दे पाए। जिसको देखकर कहा जा सकता है कि सहकारिता विभाग व नान के अधिकारियों की मिलीभगत के आगे राजस्व विभाग के अधिकारियों की कार्रवाई बौनी साबित हुई और नायाब तहसीलदार के मना करने के बाबजूद भसुआ मिला लाखों रुपये कीमत का गेंहू गोदाम में बिना किसी रोकटोक के जमा हो गया। 
जांच कराकर दोषियों पर हो मामला दर्ज:- 
पूरे मामले को देखा जाए तो समर्थन मूल्य में एक बड़ा गिरोह सक्रिय होने का खुलासा तो हुआआ है जो गरीबों की जान को जोखिम में डालने के लिए और शासन को लाखों का चूना लगाने के लिए दस तन के आसपास भसुआ मिलाकर नायव तहसीलदार की मनाही के बाबजूद गोदामों मै जमा कर दिया। जिसके बाद अब लोगों की मांग है कि कलेक्टर व अन्य जनप्रतिनिधियों के द्वारा गंभीरता बरतते हुये पूरे मामले की जांच की जाना चाहिए। और पिछोर जहां यह भसुआ मिला गेंहू जमा कराया गया है उसकी जांच कराकर समिति प्रबंधक से लेकर सभी दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई की जाना चाहिये जिससे कि आगे से इस तरह की मनमानी न कि जाए।
इनका कहना है:- 
मैंने रविवार को सेवा सहकारी संस्था सेहराई के केंद्र क्रमांक 02 का भृमण किया था जहां गेंहू में लाल भसुआ मिला पाया गया था। साथ ही पैक बोरियों में भी भसुआ मिला था जिसके बाद सहकारिता विभाग के रवि द्विवेदी को गाड़िया जमा न कराने के लिए कहा था लेकिन इसके बाबजूद भसुआ मिला गेंहू जमा करा लिया गया है। जिसका प्रतिवेदन एसडीएम के समक्ष प्रस्तुत किया है। 
शैलेन्द्र भार्गव      नायव तहसीलदार मुंगावली



अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 20 April 2025
स्मार्ट सिटी डेवलप करने के लिए आठ साल पहले टीटी नगर के जिस इलाके से करीब 2000 मकान खाली कराने की शुरुआत हुई थी, उनमें से ज्यादातर खाली हो गए…
 20 April 2025
पराली जलाने वालों के खिलाफ प्रशासन की ओर से कार्रवाई शुरू कर दी गई है। शनिवार को पटवारी, नगर निगम के वार्ड प्रभारी, पंचायत सचिव और ग्राम विस्तार अधिकारी की…
 20 April 2025
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कलेक्टरों को निर्देश दिए हैं कि हर जिले में पर्याप्त पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। सार्वजनिक प्याऊ शुरू किए जाएं और प्राचीन जल संरचनाएं को…
 20 April 2025
इंदौर नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस उन्हें घर से हीरा नगर थाने लाई, जहां प्राथमिक कार्रवाई के बाद एमवाय अस्पताल में…
 20 April 2025
देश में आज रविवार को पहली बार चीतों की इंट्रास्टेट शिफ्टिंग की जा रही है, यानी एक राज्य के भीतर ही चीतों को एक जगह से दूसरी जगह छोड़ा जाएगा।श्योपुर…
 20 April 2025
इंदौर में 27 अप्रैल को आईटी कॉन्क्लेव का आयोजन होगा। इस कॉन्क्लेव में मप्र के सभी 55 जिलों की नदियों, तालाबों, बांधों सहित तमाम जल संरचनाओं का डिजिटल डेटाबेस प्रदर्शित…
 20 April 2025
वक्त रहते साइबर अपराधों की सूचना लेने के लिए मप्र साइबर पुलिस जल्द ही हेल्पलाइन नंबर 1930 का अपना डेडिकेटेड कॉल सेंटर शुरू करने जा रही है। अभी 1930 डायल…
 20 April 2025
राजधानी में 20 अप्रैल को दो सामाजिक संगठन वैवाहिक कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं। एक ओर मानस भवन में चौरसिया समाज द्वारा सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित किया जाएगा, तो वहीं…
 20 April 2025
मनी लॉन्ड्रिंग केस में गिरफ्तार आरटीओ के पूर्व करोड़पति कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा, उसके सहयोगी चेतन सिंह गौर और शरद जायसवाल को भोपाल की सेंट्रल जेल में ढाई महीने बीत गए…
Advt.