कटरीना कैफ की फिल्म फोन भूत रिलीज होने वाली हैं। फिल्म के प्रमोशन से
जुड़े एक इंटरव्यू के दौरान उनसे पूछा गया कि जब वह आलिया भट्ट से मिलीं तो
क्या करना चाहती थीं। इस पर कटरीना ने मजेदार जवाब दिया। कटरीना और आलिया
दोनों एख ही जिम में जाती हैं। दोनों के बीच अच्छी दोस्ती है। बता दें कि
आलिया रणबीर के बच्चे की मां बनने वाली हैं। कटरीना रणबीर की एक्स
गर्लफ्रेंड रह चुकी हैं। दोनों फरहान अख्तर की फिल्म जी ले जरा में नजर
आएंगी। इसमें उनके साथ प्रियंका चोपड़ा भी होंगी।
आलिया का पेट छूना चाहती थीं कटरीना
कटरीना कैफ से पूछा गया कि आलिया भट्ट से मिलने पर उनका पहले रिऐक्शन क्या था। इस पर कटरीना ने बेली पर हाथ रखने का इशारा करते हुए बताया, मैं ऐसे करना चाहती थी। मुझे वह जिम में दिखती है। हां वह लाजवाब है। वह अभी भी जिम में वर्कआउट कर रही है।
दीपिका और कटरीना भी जाती हैं एक ही जिम
शादी के बाद आ रही है पहली फिल्म
कटरीना कैफ ने विकी कौशल से करीब दो साल डेटिंग के बाद बीते साल
दिसंबर में शादी की है। दोनों ने अपने फैन्स और मीडिया से अफेयर और शादी
छिपाने की काफी कोशिश की थी हालांकि खबरें लीक होती रहीं। शादी के बाद
कटरीना टाइगर 3 की शूटिंग कर चुकी हैं। अब उनकी फिल्म भूत फोन 4 नवंबर को
रिलीज होने जा रही है।