अभिनेत्री करीना कपूर खान ने बहन करिश्मा कपूर द्वारा बनाए गए चॉकलेट केक का स्वाद लिया है। अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर केक की कुछ तस्वीरें साझा कीं और करिश्मा की बेकिंग स्किल की तारीफ भी की। बता दें कि इस फोटो में बैकग्राउंड में बैठे करीना के पति सैफ अली खान का चिढ़ा हुआ चेहरा नजर आ रहा है। करीना ने लिखा कि “दुनिया में सबसे अच्छी बहन द्वारा बनाई गई दुनिया के सबसे अच्छे चॉकलेट केक का स्वाद लेते हुए। और हां वह मिस्टर खान ही हैं, जो बैकग्राउंड में चिढ़ा हुआ चेहरा बना कर बैठे हैं।” करीना के पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए करिश्मा ने कमेंट किया, “हां! लॉकडाउन का अच्छा उपयोग हुआ है और मैं अपने परिवार और दोस्तों के लिए बेकिंग कर सकती हूं। वैकल्पिक पेशा।”