कॉमेडियन कपिल शर्मा टीवी पर वापस लौटने के लिए तैयार हैं। ‘द कपिल शर्मा शो‘ का सीजन 4 शुरू होने से पहले कपिल ने अपने नए लुक की झलक दिखाई थी। अब उन्होंने अर्चना पूरन सिंह के साथ दो तस्वीरें शेयर की हैं। कपिल और अर्चना ने शो के लिए फोटोशूट कराया। कपिल ने अर्चना को अपना लकी चार्म कहा। साथ ही उन्होंने बताया कि ये तस्वीरें बिहाइंड द सीन की हैं। इसके साथ उन्होंने कैप्शन में #tkss (द कपिल शर्मा शो) लिखा।