जगदलपुर । बस्तर संभाग के कांकेर जिले में दो दिनों पूर्व वरिष्ठ पत्रकार से हुए मारपीट के मामले को लेकर सोमवार को बस्तर के पत्रकारों ने अपर कलेक्टर अरविंद एक्का को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा है.कांकेर जिले के पत्रकार कमल शुक्ला पर स्थानीय कांग्रेस नेताओं ने शनिवार को उस वक़्त हमला कर दिया था,जब एक अन्य पत्रकार के साथ हुई मारपीट के मामले में शिकायत दर्ज कराने थाने गए थे.मारपीट की घटना को गंभीरता से लेते हुए तत्काल एफआईआर भी दर्ज किया गया मगर ततकाल आरोपियों को मुचलके पर छोड़ दिया गया.जिसे लेकर पत्रकारों में भारी आक्रोश है.आरोपियों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने बाबत स्थानीय पत्रकारों ने राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा है,जगदलपुर के पत्रकारों ने ज्ञापन के माध्यम से कहा है की जनप्रतिनिधियों की शह पर चल रहे रेत तस्करी पर खबर छापने से नाराज कांग्रेस से जुड़े सदस्यों ने पत्रकार सतीश यादव को उनके घर से निकाल सरेआम मारपीट करते हुए थाने पहुंचे,इसकी सूचना लगने पर कमल शुक्ल समेत अन्य पत्रकार साथी विरोध करने जब थाने पहुंचे तो बड़ी संख्या में मौजूद कांग्रेस सदस्य थाने के अंदर आ गये और कमल शुक्ला को थाने के भीतर से मारते पीटते बाहर निकाला,उनके गले मे पेचकस से वार किया,पुलिस मूकदर्शक बनी रही.इस घटना से आहत प्रदेश भर के पत्रकारों ने विरोध किया,इसके बावजूद सत्ता के दबाव पर पुलिस ने जमानती धाराएँ लगाकर खाना पूर्ति की है.बस्तर के समस्त पत्रकारों ने राज्यपाल से आग्रह किया है की अभिव्यक्ति पर इस जघन्य हमले पर दोषियों के विरुद्ध हत्या का प्रयास करने का मामला दर्ज होना चाहिए तथा रेत तस्करों को संरक्षण देने वाले अधिकारियों को कांकेर से हटाए जाएं,जगदलपुर के पत्रकारों से यह भी मांग रखी है की राज्य में पत्रकार सुरक्षा कानून जल्द से जल्द लागू किया जाये,इस अवसर पर पत्रकार संघ के अध्यक्ष एस करीमुद्दीन,वरिष्ठ पत्रकार मनीष गुप्ता,शंकर तिवारी,रवि दुबे राकेश पांडे,संतोष वर्मा,धर्मेंद्र महापात्र,श्रीनिवास नायडू,रितेश पांडे,इमरान नेवी,गिरीश शर्मा,ताहिर,संतोष ठाकुर,गजेंद्र सिंह ठाकुर,बाबू बोराई,आशुतोष तिवारी,अमन दास मानिकपुरी,आकाश मिश्रा,सोमेश देवांगन,अब्दुल जावेद,संजू ,बासकी ठाकुर,मनीष गढ़पाले,शुभाष रतनपाल सहित अन्य पत्रकार साथी मौजूद थे.