कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO Latest Updates) ने जून 2022 में शुद्ध रूप से 18.36 लाख नए सदस्य जोड़े। यह संख्या एक साल पहले के समान महीने में जोड़े गए 12.83 लाख नए सदस्यों (EPFO New Members) की तुलना में 43 प्रतिशत अधिक है। श्रम मंत्रालय (Labour Ministry) ने शनिवार को जारी एक बयान में कहा कि वेतन पर रखे गये कर्मचारियों (पेरोल) को लेकर ईपीएफओ के आंकड़ों के मुताबिक जून 2022 में शुद्ध रूप से 18.36 लाख सदस्य इस भविष्य निधि निकाय से जुड़े।