मजाक बनी स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए नप द्वारा बुलाई गई बैठक जिनको बनाया ब्रांड एंबेसडर वही सुनाते रहे अपनी समस्या।
मुंगावली:- स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 के लिए नगर परिषद द्वारा जमकर तैयारियां की जा रही हैं और इसके लिए सफाईकर्मियों से लेकर सीएमओ व प्रशासक राहुल गुप्ता जमकर मेहनत करते नजर आ रहे हैं। और इन्ही तैयारियों को और अच्छा कैसा किया जा सके इसके लिए बुधवार को नगर भवन में एसडीएम की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई। जो मजाक बनकर रह गई जिसकी मुख्य बजह नगर परिषद सीएमओ द्वारा बनाये गए ब्रांड एंबेसडर रहे क्योंकि जिस निजी चिकित्सक को कुछ समय पहले एसडीएम राहुल गुप्ता ने क्लिनिक में गन्दगी मिलने पर फटकार लगाई थी इसके अलावा स्वच्छ क्लिनिक का सर्वे करने पहुँचे अधिकारियों को भी इनके यहां गन्दगी मिली उसी डॉक्टर को इनके द्धारा न केवल स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए लोगों को जागरूक करने ब्रांड एंबेसडर बनाया बल्कि बैठक में बुलाकर सीएमओ ने माला पहनाकर सम्मानित भी किया। जिसको देखकर कहा जा सकता है कि कहीं न कहीं नगर परिषद द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए की जा रही तैयारियां हवा हवाई भी चल रही हैं। और इनको इस डॉक्टर को सम्मानित करने से पहले यह भी दिखाई नही दिया कि जिस कार्यक्रम में इनको सम्मानित किया जा रहा है उसकी अध्यक्षता इसी डॉक्टर को फटकार लगाने वाले एसडीएम राहुल गुप्ता कर रहे हैं।
सम्मान करने के बाद डॉक्टर ने लगाया गम्भीर आरोप:-
इस बैठक में किस तरह स्वच्छता अभियान को किस तरह मजाक बनाया जा रहा था वह तब देखने मिला जब एक ओर तो सीएमओ विनोद उन्नीतान ने डॉक्टर प्रमोद जैन का सम्मान ब्रांड एंबेसडर के तौर पर किया लेकिन थोड़ी ही देर बाद स्वच्छ क्लिनिक का सर्वे करने वाली टीम मैं शामिल डॉक्टर अमित आर्य ने भी आपत्ति दर्ज कराते हुए कहा कि इनकी क्लिनिक पर मरीजों के लिए इन और आउट के लिए अलग अलग गेट नही है तो बाथरूम में गन्दगी पाई गई। जिसके बाद कहीं न कहीं कहा जा सकता है कि सीएमओ व नगर परिषद के अन्य लोगों द्वारा चेहरा देख कर उनको सम्मानित किया जा रहा है यह नही देखा जा रहा कि बाकई वह नगर को साफ सुथरा बनाने में क्या भूमिका निभा रहा है।
जिनको जागरूक करने की जिम्मेदारी वही सुनाते रहे समस्या:-
इस बैठक का आयोजन स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए नगर में और क्या अच्छा किया जा सकता है के लिए किया गया था और लोगों से उनके सुझाव मांगे गए थे। लेकिन देखने में मिला कि महीनों पहले लोगों को जागरूक करने और स्वच्छता का संदेश लोगों तक पहुचाने के लिए जिन लोगों को स्वच्छता का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया वही लोग अपनी समस्याएं सुनाते रहे जिसको देखकर कहा जायेगा यह लोग कैसै लोगों तक स्वच्छता का संदेश भेजेंगे।
मांस की दुकानें और नालियों की होगी सफाई:-
इस बैठक में लोगों ने कहा कि सड़क पर गन्दगी करने वाले लोगों पर चलानी कार्रवाई की जा रही है। जबकि सड़क किनारे मांस की दुकानों को नही हटाया जा रहा है जिस पर एसडीएम ने इन दुकानों को हटाने को कहा वहीं लोगों ने कहा कि नालियों की वर्षों से सफाई नही हुई है जिसके बाद सीएमओ ने सफाई दरोगा को आठ दिनों ने अंदर सभी नालियों की सफाई कराने को कहा।