आईपीएस पुरुषोत्तम शर्मा को पत्नि ने अन्य महिला के साथ फ्लैट मे पकडा

Updated on 29-09-2020 12:05 AM

भोपाल। सोशल मीडिया पर रविवार को डीजी स्तर के पुलिस अफसर पुरुषोत्तम शर्मा का एक वीडियो वायरल होने से सनसनी फैल गई। वीडियो में अफसर अपनी पत्नी के साथ मारपीट करते नजर रहे है। इस वीडीयो मे घर में काम करने वाले दो लोग भी दिख रहे हैं। इस वीडियो के साथ ही स्पेशल डीजी पुलिस अभियोजन पुरुषोत्तम शर्मा के बेटे ने :इसकी शिकायत गृहमंत्री, पुलिस महानिदेशक, मुख्य सचिव और अन्य वरिष्ठ अफसरों से करते हुए कार्यवाही की मॉग की है। पुरुषोत्तम शर्मा पर आरोप लग रहे हैं, कि उन्हें उनकी पत्नी ने घर के बाहर आपत्तिजनक स्थिति में रंगे हाथों पकड़ लिया था। वह किसी दूसरी महिला के साथ थे। इसके बाद जब पुरुषोत्तम शर्मा घर पहुंचे तो उन्होंने अपनी पत्नी के साथ मारपीट की। इस मारपीट के दौरान पुरुषोत्तम शर्मा के हाथ में चोट भी आई है। बंगले पर मौजूद उनके स्टाफ ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, लेकिन शर्मा वीडियो में अपनी पत्नी को बड़ी बेरहमी से मारते हुए नजर रहे हैं। वही मामले को लेकर पुरूषोत्तम शर्मा पर गाज गिर गई, गृह विभाग ने तत्काल ही इस पर एक्शन लेते हुए आदेश जारी कर उन्हे लोक अभियोजन स्पेशल डीजी के पद से हटाते हुए कार्यमुक्त कर पुलिस मुख्यालय मे अटैच कर दिया है। वही मामले मे सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि महिलाओ के साथ उत्पीडन बर्दाशत नही किया जायेगा, चाहे कोई कितने बडे पद पर ही क्यो बैठा हो कानून सबके लिये एक बराबर है। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इस मामले मे कहा कि उन्हे इस बारे मे सोशल मीडीया से जानकारी मिली है, ओर शिकायत आने पर उचित कार्यवाही की जायेगी। मंत्री भूपेंद्र सिंह ने भी घटना को अव्यवहारिक बताते हुए शिकायत मिलने पर उचित कार्यवाही किये जाने की बात कही। वही आप पार्टी से भाजपा मे शामिल हुई नेहा बग्गा ने घटना को लेकर अपना आक्रोश जताया ओर कहा कि वायरल वीडीयो मे मारपीट की जाना साफ दिखाई दे रही है, ओर यह काफी शर्मनाक और निदंनीय है, कानून सबके लिये एक बराबर है, इस घटना को लेकर उन्होने उचित कार्यवाही की मांग की है। वही मारपीट के वायरल वीडीयो को लेकर राज्य महिला आयोग ने स्वतः संज्ञान लिया है। महिला आयोग की अध्यक्ष शोभा ओझा ने इस घटना की कड़ी जिंदा करते हुए  कड़ी कार्रवाई करने के संकेत दिये है। शोभा ओझा ने सीएम शिवराज और गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा से इस मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि शिवराज सरकार में महिलाएं सुरक्षित नही है, जब डीजी की पत्नी सुरक्षित नही है, तब प्रदेश की अन्य महिलाओं की स्थिति को लेकर सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है। वही पूरे घटनाक्रम को लेकर पत्नी से मारपीट के वायरल वीडियो को सही बताते हुए पुरुषोत्तम शर्मा का कहना है कि मैंने कोई क्राइम नहीं किया है, ये मेरे और मेरी पत्नी के बीच का पारिवारिक मामला है, अगर वह मुझसे इतनी नाराज हैं, तो मेरे साथ क्यों रहती हैं। डीजी शर्मा ने कहा कि मेरी पत्नी मेरे पैसे का इस्तेमाल क्यों करती हैं, मेरे पैसों पर विदेश यात्राएं क्यों करती हैं, यह मेरा पारिवारिक मामला है, इसे मैं खुद सुलझा लूंगा, मैं अपनी पत्नी से लगातार संपर्क में हूं, मैं पूरी कोशिश कर रहा हूं, कि यह मामला सुलझा लिया जाए। मारपीट को लेकर उनका कहना है कि यह सेल्फ डिफेंस के तहत झूमा-झटकी का मामला है, मैंने कोई मारपीट नहीं की है, सिर्फ धक्का-मुक्की और झूमा झटकी हुई है। वायरल वीडियो को लेकर उनहोने कहा कि मेरी पत्नी और मेरा बेटा ही बता सकते हैं, कि उन्होंने वीडियो क्यों वायरल किया। मेरी पत्नी ने पूरे घर में सीसीटीवी कैमरे लगा रखे हैं, मैं जहां जाता हूं, मेरा पीछा करती हैं, मुझे स्टॉक करती हैं, मैं बहुत परेशान हूं, 2008 में भी उन्होंने मारपीट की शिकायत की थी, ओर आज 12 साल बाद पता नहीं फिर उन्हें मुझसे क्या तकलीफ हो गई। वही उनके बेटे ने शिकायत करते हुए प्रशासनिक ओर पुलिस के आला अधिकारियो से पिता के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग भी की है। फिलहाल पुलिस वीडियो की सत्यता की जांच कर रही है। उनका बेटा भी आईआरएस अफसर बताया जा रहा है। घटना के बाद पुरुषोत्तम को पद से हटा दिया गया है। उनका लोक अभियोजन संचालनालय से डीजी गृह विभाग मंत्रालय में ट्रांसफर कर दिया गया। वहीं, मामला राज्य महिला आयोग पहुंच गया है। अध्यक्ष शोभा ओझा ने कहा कि हम डीजी को नोटिस जारी करेंगे। घटना को लेकर सोशल मीडीया पर दो वीडियो वायरल हुए है। पत्नी की पिटाई करते हुए सोशल मीडिया पर देर रात को एक वीडियो रात को जारी हुआ, लेकिन पत्नी द्वारा फ्लेट पर छापा मारने का 9 मिनट 19 सेकंड का वीडियो जिसमें पुरुषोत्तम शर्मा न्यूज एंकर के साथ फ्लेट में मौजूद हैं, और उनकी पत्नी अचानक वहॉ पहुंच गई, जिसमें शर्मा पत्नी पर गुस्सा करते हुए बाहर निकल गए। वहीं उनकी पत्नी ने न्यूज एंकर को फटकार लगाई और कहा कि घर में उनके अलावा और कोई मौजूद क्यों नहीं है, और इस तरह अकेले मिलने का क्या मतलब हो सकता है। इस दौरान न्यूज एंकर टीशर्ट ओर शार्ट (हाफ निकर) पहनी थी। पुरुषोत्तम और उनकी पत्नि प्रिया के बीच काफी लंबे समय से विवाद चल रहा है। 2009 में प्रिया ने डीजी के खिलाफ प्रताड़ना का केस दर्ज कराया था। जानकारी के मुताबिक सारा घटनाक्रम इस कारण हुआ कि उकनी पत्नी ने पति को रंगे हाथों पर फ्लेट पर छापा मारकर पकड़ लिया था। पीछा करती हुई पत्नी उस फ्लेट पर पहुंची जहां अफसर पति भोपाल की एक न्यूज एंकर के साथ मौजूद थे। काफी देर तक घंटी बजाने के बाद फ्लेट का दरवाजा न्यूज एंकर ने ही खोला और सामने सोफे पर पुरुषोत्तम शर्मा बैठे थे, उनके बाल बिखरे हुए थे, और जूते पहनते हुए उन्होंने पत्नी पर भड़के और कहा कि तुम पीछा करते हुए यहां भी चली आई, वे तो यहाँ सिर्फ मिलने के लिए आए हैं, बाद मे उन्होने अपनी पत्नि को लेकर कहा कि इस औरत ने मेरा जीना हराम कर रखा है। पत्नी ने जब उन्हें रंगे हाथों पकड़ने की बात कही तो वे भड़कते हुए ये कहते हुए फ्लेट से निकल गए, कि जो मर्जी हो कर लेना। अफसर के फ्लैट से जाने के बाद छापा मारने वाली उनकी पत्नी ने न्यूज एंकर से पूछताछ की कि कितने समय से उनका यह चक्कर चल रहा है। हालांकि न्यूज एंकर पत्नी के आरोपों से इनकार करती रही और यही बोलती रही कि वे तो उनसे मिलने आए थे। हालांकि फ्लेट पर उस वक्त उन दोनों के अलावा और कोई नहीं था और न्यूज एंकर ने भी टी-शर्ट और शार्ट यानी निकर ही पहन रखी थी। पूर्व में भी शर्मा हनी ट्रैप के वक्त सुर्खियों में चुके हैं।

पत्नी का आरोप, हैदराबाद लेकर गए महिला एंकर को

मारपीट के दौरान भी पत्नी ने पति पर कई तरह के आरोप लगाए। वहीं शर्मा भी उन्हें काफी कुछ कहा। वहीं फ्लेट पर जब छापा पत्नी ने मारा तो शर्मा वहॉ से गुस्सा कर निकल गए। इसके बाद पत्नी ने न्यूज एंकर से पति के साथ संबंधों को लेकर पूछताछ की और बेडरूम भी जाकर देखा ओर कहा कि पिछले दिनों तुम इनके साथ हैदराबाद भी गई थी, और उनके पति उम्र में भी उससे काफी बड़े है, फिर वो ये सब किस दबाव में कर रही है, हालांकि पत्नी के आरोपों पर न्यूज एंकर सफाई देती रही और बार-बार बोलती रही कि ऐसा कुछ उनके बीच नहीं है, उन्हें गलतफहमी हो रही है।


अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 21 April 2025
भोपाल, इंदौर, उज्जैन और ग्वालियर-चंबल के साथ मध्यप्रदेश के पूर्वी हिस्से के शहरों में भी गर्मी बढ़ गई है। रविवार को सीधी में पारा 44 डिग्री के पार पहुंच गया,…
 21 April 2025
बैरसिया रोड स्थित लांबाखेड़ा में रविवार शाम करीब 6:45 बजे उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक पार्किंग में खड़े डीजल टैंकर में अचानक आग लग गई। चश्मदीदों के मुताबिक,…
 21 April 2025
भोपाल के लोअर लेक स्थित एमपी क्याकिंग केनोईंग एसोसिएशन क्लब (पुराना फिश एक्वेरियम) के सामने रविवार को नेवल एनसीसी कैडेट्स की एलुमनी मीट हुई। इसमें पूरे देश से विभिन्न वर्षों…
 21 April 2025
भोपाल की सड़कों पर एक ई-ट्राइसाइकिल दौड़ती नजर आती है। पीछे जोमेटो का फूड बॉक्स रखा होता है। ऑनलाइन खाना मंगाने वाले जब देखते हैं कि फूड डिलेवरी बॉय एक…
 21 April 2025
अगर आप एमपी नगर और आसपास के इलाकों में पैदल चलकर आते-जाते हैं, तो सतर्क हो जाइए। क्षेत्र में मोबाइल झपटमार गैंग एक बार फिर सक्रिय हो गया है। महज…
 21 April 2025
मप्र में ओबीसी वर्ग को 27 फीसदी आरक्षण देने के खिलाफ लगाई गई 52 ट्रांसफर पिटीशन पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। इन याचिकाओं को एमपी हाईकोर्ट से सुप्रीम…
 21 April 2025
भोपाल में खेलते-खेलते लापता हुए दो मासूम बच्चे देर रात आनंद नगर चौकी के पास मिल गए। 7 साल के लड़के और 3 साल की लड़की के लापता होने से…
 21 April 2025
मध्यप्रदेश सरकार की विज्ञान मंथन यात्रा के तहत चुने गए बच्चों को देश की बड़ी-बड़ी वैज्ञानिक प्रयोगशालाएं और संस्थान दिखाए जाते हैं, ताकि वे किताबों से बाहर निकलकर असली विज्ञान…
 21 April 2025
शहर में चाकूबाजी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। शनिवार देर शाम अशोका गार्डन थाना क्षेत्र में एक बार फिर आपसी रंजिश का मामला हिंसा में तब्दील…
Advt.