भोपाल। प्रदेश में टीकाकरण से ड्राप आउट एवं लेफ्ट आउट बच्चों तथा गर्भवती महिलाओं को चिन्हित कर ड्यूलिस्ट अनुसार पूर्व टीकाकृत करने हेतु "सघन मिशन इंद्रधनुष-4" अभियान प्रारंभ है।
अभियान में बच्चों और गर्भवती महिलाओं के लिए 4 अप्रैल और 7 मई को को यह विशेष अभियान होगा। प्रदेश के 10 जिलों क्रमश: जबलपुर, छिन्दवाड़ा, मण्डला, सिवनी, सतना, सागर, दमोह, ग्वालियर, दतिया और मुरैना में इन तिथियों को टीकाकरण अभियान चलाया जायेगा।