IPL के व्यस्त कार्यक्रम के बाद श्रीलंका, वेस्टइंडीज, इंग्लैंड, द. अफ्रीका, जिम्बाब्वे के कई विदेशी दौरों के बाद भारतीय टीम एशिया कप के लिए तैयार है। एशिया कप 27 अगस्त से UAE में खेला जाना है। भारत का पहला मुकाबला चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से 28 अगस्त को होगा।
इस बहु-प्रतीक्षित मुकाबले का दुनियाभर के फैंस को इंतजार होगा। इस टी20 टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया पहले ही घोषित हो चुकी है। रोहित शर्मा की कप्तानी और केएल राहुल की उपकप्तानी में टीम चुनौती पेश करेगी। कुल मिलाकर टीम अच्छी दिख रही है।
पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने टीम इंडिया की टूर्नामेंट में संभावनाओं, भारत-पाक भिड़ंत, विराट कोहली की खराब फॉर्म, IPL का खिलाड़ियों पर असर आदि से जुड़े सवालों के जवाब दिए।सवाल : टूर्नामेंट में टीम इंडिया के जीतने के कितने चांस हैं?
अजहर : रोहित की कप्तानी में भारतीय टीम संतुलित नजर आ रही है। उम्मीद है कि वे अच्छा प्रदर्शन करेंगे।
सवाल : विराट कोहली फॉर्म से जूझ रहे हैं, इस बारे में क्या सोचते है?
अजहर : इस बुरे दौरे से कोहली निश्चित ही जल्द उबर जाएंगे।
सवाल : क्या ICC टूर्नामेंट से पहले व्यस्त IPL शेड्यूल भी भारतीय खिलाड़ियों की फिटनेस पर असर डाल रहा है?
अजहर : जाहिर
है, ऐसा हो रहा है। खिलाड़ी भी इंसान होता है और ज्यादा खेलने से उसकी
फिटेनस पर असर होता ही है। इसीलिए सिलेक्टर्स ने टी20 वर्ल्ड कप से पहले
कुछ खिलाड़ियों को आराम देने का विकल्प रखा। साथ ही कई खिलाड़ियों को मौका
दिया।
सिलेक्टर्स ने वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत अलग-अलग दौरों पर अलग-अलग खिलाड़ियों को कप्तानी की जिम्मेदारी दी। चाहे वह आयरलैंड दौरा हो, वेस्टइंडीज या फिर जिम्बाब्वे। वैसे लोग आलोचना करने के लिए स्वतंत्र हैं, लेकिन मैं व्यक्तिगत रूप से खिलाड़ियों को रेस्ट देने और टीम में फेरबदल करने के पक्ष में हूं।
सवाल : भारत-पाकिस्तान में कौन ज्यादा मजबूत है, क्या यह सर्वश्रेष्ठ टीम है?
अजहर : जैसा मैंने पहले भी कहा कि यह बहुत अच्छी और संतुलित टीम है। फिर भी भाग्य की जरूरत होगी। उस दिन जो भी टीम अच्छा करेगी, वह जीतेगी।
कोई माने या न माने, लेकिन भारत-पाक मुकाबले से दोनों टीमों के खिलाड़ी दबाव में आ जाते हैं, क्योंकि दोनों देशों के लोग उम्मीद करते हैं कि उनकी टीम बेहतर करेगी।
भारत के पास निचले क्रम तक बल्लेबाजी है। दूसरी ओर बाबर के नेतृत्व में पाक टीम भी अच्छी दिख रही है। जाहिर तौर पर मैं भारतीय टीम की जीत की उम्मीद करता हूं।
सवाल : किस तरह का टीम कॉम्बिनेशन भारत को जीत दिला सकता है?
अजहर : हमारे
पास एक अनुभवी कप्तान रोहित शर्मा हैं, जिनकी बेहतरीन कप्तानी की बदौलत
मुंबई इंडियंस 5 बार विजेता बनी है। हमारे पास राहुल द्रविड़ के रूप में एक
अनुभवी कोच हैं। वे अपना काम जानते हैं। वे मैच विजेता टीम बनाने में सक्षम
हैं।
सवाल : रोहित की नेतृत्व क्षमता को लेकर आपके क्या विचार हैं?
अजहर : वे IPL से अनुभव लेकर आए हैं। उन्होंने हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ 4-1 से टी20 सीरीज जीतकर अपनी कप्तानी क्षमता साबित की।
सवाल : भारत-पाक की भिड़ंत सबसे ज्यादा पसंद की जाती है। बतौर पूर्व भारतीय कप्तान आप इस बारे में क्या महसूस करते हैं?
अजहर : भारत-पाक
मैच को लेकर दोनों देशों के फैंस के बीच एक तनाव-सा रहता है। जो टीम इस
दबावपूर्ण माहौल में अच्छा प्रदर्शन करेगी, वही जीतेगी। मैंने भी ऐसी
परिस्थितियों का अनुभव किया है। हार का डर दोनों टीमों के खिलाड़ियों के
दिमाग में हमेशा बना रहता है।