इंदौर में मंगलवार शाम से बारिश शुरू हुई जो बुधवार सुबह भी जारी है। अलग-अलग इलाकों में कभी तेज तो कभी बूंदाबांदी होती रही। रात में करीब 4.5 इंच बारिश दर्ज की गई है। राहगीरों को वाहन चलाने में भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। बारिश के बाद शहर की कई सड़कें नदी बन गईं। सरस्वती नदी के डेम में जमकर पानी आने से आसपास के कई इलाकों पर पानी घरों में घुस गया। शहर के प्रजापत नगर में सहित अन्य इलाकों में कारें भी पानी के तेज बहाव के साथ बह गईं। नगर निगम के अधिकारियों ने बारिश के पानी जमा होने और तेज बहाव में फंसे हुए लोगों के लिए निगम कंट्रोल रूम का लेडलाईन नंबर 0731-2535555 पर समस्या के निराकरण की बात कही है।
स्कूलों में आज छुट्टी घोषित
महापौर पुष्यमित्र भार्गव कमिश्नर समेत अमले को लेकर प्रभावित इलाकों का दौरा कर रहे हैं। अति वर्षा को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर मनीष सिंह ने किया पहले से 12वीं तक के सभी स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया है। कलेक्टर द्वारा सभी स्कूल के संचालकों को निर्देश दिए हैं कि जो स्कूल आज प्रारंभ हो चुके हैं। उनके संचालक सभी छात्र छात्राओं को सुरक्षित उनके घर तक पहुंचाना सुनिश्चित करें।