UAE में चौथी बार एशिया कप होने जा रहा है। इसकी शुरुआत 27 अगस्त से होगी और फाइनल 11 सितंबर को खेला जाएगा। भारत दूसरी बार जीत की हैट्रिक लगाने के इरादे से उतरेगा। उसने 2016 और 2018 में पिछले दोनों एशिया कप में टाइटल जीते थे। वह 1988, 1990/91 और 1995 में लगातार चैंपियन बन चुका है।
UAE में जब भी यह टूर्नामेंट हुआ है, भारत चैंपियन बना है, यानी तीन बार। टीम सबसे ज्यादा 10 बार खिताबी मुकाबले में पहुंची है और 7 बार चैंपियन बनी है।
टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा चार बार एमएस धोनी की कप्तानी में टीम उतरी है और दो बार चैंपियन भी बनी है। 2016 के बाद एक बार फिर टी20 फॉर्मेट में टूर्नामेंट होगा। बांग्लादेश में भारत विजेता बना था।