ईश्वर राठोर खंडवा
आज संपूर्ण देश में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है हर शहर हर गांव में तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है हर घर में तिरंगा फहराने हेतु ग्रामीणों को अभीप्रेरित किया जा रहा है इसी तारतम्य में समाज सेवी मोहन रोकड़े के सानिध्य में ग्राम के ग्रामवासियों ने तिरंगा यात्रा निकाली गई,यात्रा ग्राम पंचायत से प्रारंभ हुई यात्रा का जगह-जगह पर ग्रामीणों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया घर घर तिरंगा फहराने हेतु ग्रामीणों को अभी प्रेरित भी किया गया,तिरंगा यात्रा में जनपद अध्यक्ष श्रीमती सोनता बाई राम प्रसाद कवड़े,जनपद सदस्य रेखा बाई राजेश देवड़ा के साथ ही एसडीओपी रविंद्र वास्केल,खालवा टी आई परसराम डावर के साथ गांव के ग्रामीण शामिल हुए,इस दौरान टी आई परस राम डाबर ने ग्रामीणों को तिरंगा फहराते समय ध्यान देने योग्य बातो से अवगत कराया गया।