लेबनान की राजधानी बेरुत में अपने पैसे निकलवाने के लिए एक व्यक्ति ने 10 बैंक कर्मचारियों को बंधक बना लिया। इनमें 2 नागरिक हैं। आरोपी ने अपनी मांगे पूरी करवाने के लिए 3 बार हवाई फायर किए। व्यक्ति की पहचान 42 साल के अलशेख हुसैन के रूप में हुई। यह घटना फेडरल बैंक की एक शाखा की है।
दरअसल, अलशेख के 1 करोड़ 60 लाख रुपए बैंक में जमा थे, लेकिन बैंक पैसे देने से मना कर रहा था। इसी बात से नाराज व्यक्ति ने बैंक में लोगों को बंधक बनाकर अपनी मांग पूरी करवाने की जिद करने लगा।
क्या है पूरा मामला?
अलशेख की नौकरी चली गई। उन्हें अपने पापा के इलाज और घर को चलाने के लिए पैसों की जरुरत है। बैंक में उनके 1.60 करोड़ रुपए जमा हैं। बेरुत में संकट से गुजर रहे बैंकों ने नगद पैसे निकालने पर लिमिट लगा रखी है। अलशेख बैंक से कुछ पैसा निकालना चाहते थे, लेकिन बैंक ने नियम का हवाला देते हुए उनके पैसे निकालने से मना कर दिया।
नाराज व्यक्ति गन और पेट्रोल से भरी कैन लेकर बैंक के अंदर घुस गया। हवाई फायर करने के बाद उसने कई लोगों को बंधक बना लिया और अपने पैसे मांगना लगा।