सेल्फ क्लेम क्रिटिक कमाल राशिद खान (KRK) बेवजह बॉलीवुड स्टार्स को
ट्रोल करके खुद सुर्खियों में बने रहते हैं। कमाल राशिद खान ने हाल ही में
परिणीति चोपड़ा की फिल्म पर निशाना साधने के बाद पहले तो आमिर खान की
लगातार फ्लॉप होती फिल्मों को निशाना बनाया। इसके बाद कमाल राशिद खान ने
ऋतिक रोशन का एक अनसीन वीडियो शेयर कर दिया जिसमें कैमरा उन्हें पीछे की
तरफ से रिकॉर्ड कर रहा है।
तो ऋतिक रोशन गंजे हैं?
इस वीडियो में कैमरा पहले तो ऋतिक रोशन को आगे से कवर करता है और फिर जैसे
ही कैमरा पर्सन ऋतिक के पीछे की तरफ जाता है तो उनके सिर पर स्किन कलर का
निशान दिखाई पड़ता है। वीडियो देखकर ऐसा लगता है जैसे ऋतिक रोशन के सिर पर
पीछे की तरफ बाल कई जगह पर कम हैं।
विग पहनना भूल गए ऋतिक
कमाल राशिद खान ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा- जब ऋतिक रोशन अपना
हेयर पैच पहनना भूल गए। बाद में इसी ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए KRK ने
लिखा- सॉरी, जब ऋतिक ने अपना हेयर पैच ठीक से नहीं पहना। इस पर ढेरों लोगों
ने कमाल राशिद खान की वो तस्वीरें शेयर की हैं जिनमें उनके सिर पर कम बाल
नजर आ रहे हैं।