नगरीय निकायों से ऐसी मांस विक्रय दुकानों को हटाने की कार्रवाई भी की गई। अब एक साल में कितनी कार्रवाई की गई। यह रिपोर्ट भी शासन को दी जाएगी। धार्मिक स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने के पूर्व में दिए गए निर्देश के पालन में क्या कार्रवाई की गई, इसको लेकर रिपोर्ट तलब की गई है।
मोहन यादव ने मप्र की सार्वजनिक दुकानों और धार्मिक स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए थे। इंदौर से इसकी शुरुआत भी हो गई है। अब अन्य शहरों में भी इस व्यवस्था को लागू किया जाना है।
इसकी रिकॉर्डिंग दो माह तक सुरक्षित रखनी होगी और जब भी पुलिस को जांच के लिए इसकी आवश्यकता होगी तो उपलब्ध करानी होगी। इसके लिए लोक सुरक्षा कानून का प्रारूप तैयार किया गया है।
इसे विधानसभा का मानसून सत्र निर्धारित समयावधि से पहले ही सत्र समाप्त होने के कारण प्रस्तुत नहीं किया जा सका था। अब गृह विभाग ने अध्यादेश के माध्यम से इसे लागू करने की तैयारी की है और प्रारूप को परिमार्जन के लिए विधि विभाग को भेजा है।
मंदिरों में सीसीटीवी लगाए जाने चर्चा के बीच पिपरई से खबर है कि शनिवार की रात अज्ञात चोरों द्वारा तालाब किनारे स्थित भगवान शिव के मंदिर का त्रिशूल चुरा लिया है, जिसका शक्ल हिंदू समाज द्वारा विरोध करते हुए पुलिस की कार्य प्रणाली पर सवाल उठाए हैं।
दरअसल लगभग दो माह के अंदर चोरों ने नगर के चार शिव मंदिरों से चोरी की है, जिसमें पावर हाउस पर स्थित शिव मंदिर पर चोरों ने चोरी करते हुए मंदिर में रखे कलश एवं त्रिशूल चुराया था। इसके पश्चात 14 नवंबर की रात को मुंगावली रोड पर स्थित शिव मंदिर से तांबे का त्रिशूल एवं शेषनाग चोरों ने चोरी किया था। साथ ही उसी रात को मंडी रोड पर स्थित शिव मंदिर से चोरों ने घंटी रुद्राक्ष की माला एवं दान पत्र चोरी किया था।